प्रयागराज, । नवगठित उत्तर प्रदेश शिक्षा सेवा चयन आयोग में नए साल पर चार जनवरी को होने जा रही बैठक के लिए शिक्षा विभाग के अफसरों ने तैयारी शुरू कर दी है। अपर शिक्षा निदेशक माध्यमिक सुरेन्द्र कुमार तिवारी ने सभी मंडलीय संयुक्त शिक्षा निदेशकों से सहायता प्राप्त माध्यमिक विद्यालयों में शासन की ओर से निर्धारित जनशक्ति के आधार पर सृजित, कार्यरत और रिक्त पदों की सूचना तलब की है।
प्रधानाचार्य, प्रधानाध्यापक, प्रवक्ता, सहायक अध्यापक लिपिक और चतुर्थ श्रेणी के कर्मचारियों की सूचना के साथ ही संबद्ध प्राइमरी स्कूलों में सहायक अध्यापकों के संबंध में जानकारी मांगी है। वहीं उच्च शिक्षा निदेशक डॉ. अमित भारद्वाज ने अशासकीय सहायता प्राप्त महाविद्यालयों में प्राचार्य और असिस्टेंट प्रोफेसरों के रिक्त पदों की सूचना भी मांगी है। सहायक निदेशक डॉ. बीएल शर्मा महाविद्यालयवार पदों की जानकारी जुटा रहे हैं। नए आयोग की अध्यक्ष प्रो. कीर्ति पांडेय ने चार जनवरी को बेसिक, माध्यमिक, उच्च शिक्षा, प्रशिक्षण एवं सेवायोजन के निदेशकों के साथ ही महानिदेशक अटल आवासीय विद्यालय को भी बैठक में बुलाया है। सभी अधिकारियों से संबंधित विभाग के अधियाचन का विवरण साथ लाने की अपेक्षा की है। बैठक में अधियाचन पर विस्तार से चर्चा होगी।
0 Comments