लखनऊ। शिक्षा का अधिकार अधिनियम (आरटीई) के तहत निजी स्कूलों में निशुल्क प्रवेश के लिए दूसरे चरण के आवेदन बुधवार से शुरू होंगे। इसके लिए अभिभावकों को आरटीई की वेबसाइट rte25.upsdc.gov.in पर जाना होगा।
बीएसए राम प्रवेश ने बताया कि पहले चरण में निरस्त हुए 1122 फॉर्म वाले बच्चों के भी आवेदन किए जा सकते हैं। आवेदन प्रक्रिया 19 जनवरी तक चलेगी। 20 से 23 जनवरी तक आवेदन का सत्यापन होगा। 24 जनवरी को लॉटरी के माध्यम से बच्चों का चयन होगा। इसके बाद 25 जनवरी से स्कूल आवंटन प्रक्रिया शुरू होगी। बताया कि अभिभावक जिस ब्लॉक के निवासी हैं, वहीं के पांच स्कूलों का विकल्प भरें।
0 Comments