Ticker

6/recent/ticker-posts

Ad Code

छात्रवृत्ति में अड़ंगा बना आय प्रमाण-पत्र, बढ़ी परेशानी

 प्रतापगढ़। पूर्वदशम और दशमोत्तर छात्रवृत्ति योजना में आय प्रमाण पत्र अड़ंगा बन रहा है। छात्रवृत्ति योजना के तहत आवेदन कर चुके कक्षा नौवीं से 12वीं तक विद्यार्थियों को अब अपने पिता के नाम से नया आय प्रमाण पत्र बनवाना होगा।



आवेदन फार्म को संशोधित कर विद्यार्थियों को नया प्रमाण पत्र ऑनलाइन अपलोड करना होगा।


विद्यार्थियों के नाम बने आय प्रमाण-पत्र की जगह पिता के नाम का आय प्रमाण पत्र बनवाकर आवेदन में सुधार के लिए जिला समाज कल्याण अधिकारी को निदेशक समाज कल्याण ने पत्र भेजकर निर्देश दिए हैं। आय प्रमाण

पत्र में संशोधन नहीं कराने वाले विद्यार्थियों की छात्रवृत्ति रुक जाएगी।


जिले में अभी तक 63,413 विद्यार्थियों ने छात्रवृत्ति योजना के तहत आवेदन किया है। अधिकांश छात्रों ने अपने नाम का आय प्रमाण पत्र बनाकर आवेदन किया है।


निदेशालय से आए पत्र में छात्रवृत्ति के लिए पिता के नाम आय प्रमाणपत्र बनवाना अनिवार्य किया गया है। ऐसे में छात्रवृत्ति के लिए आवेदन कर चुके हजारों छात्रों को अब अपने पिता के नाम से नया आय प्रमाणपत्र बनवाना होगा।

जिला समाज कल्याण अधिकारी नागेंद्र कुमार मौर्य ने बताया कि छात्रों को पिता के नाम से नया आय प्रमाण पत्र बनवाना होगा। 2024-25 की छात्रवृत्ति के आवेदन फॉर्म में छात्र लॉगिन व पासवर्ड डालकर कर ऑनलाइन संशोधन कर सकेंगे। निदेशक समाज कल्याण ने इस संबंध में पत्र भेजा है। सभी प्रधानाचार्यों को इस संबंध में जानकारी दे दी गई है।


छात्रों को आय प्रमाण-पत्र में संशोधन के लिए एक सप्ताह का समय मिलेगा। हालांकि विभाग ने सभी संशोधन की तिथि घोषित नहीं की है लेकिन संभावना है कि जल्द ही आवेदन में संशोधन के लिए तिथि घोषित की जाएगी।

Post a Comment

0 Comments

latest updates

latest updates

Random Posts