प्रतापगढ़। एमडीपीजी कॉलेज में संचालित अभ्युदय कोचिंग में शिक्षा व्यवस्था दुरूस्त करने की प्रक्रिया शुरू कर दी गई है। रिक्त सीटों के सापेक्ष समाज कल्याण विभाग ने आवेदन मांगे हैं।
अप्रैल 2025 से शुरू होने वाले नए सत्र के लिए विषय विशेषज्ञों की तैनाती की जाएगी। पांच जनवरी तक आवेदन समाज कल्याण विभाग में जमा किए जा सकेंगे। सिविल सर्विसेज के साथ ही नीट की कक्षाएं अभ्युदय कोचिंग में
संचालित की जा रही हैं।
नीट कक्षाओं के लिए जंतु विज्ञान, वनस्पति विज्ञान, भौतिक विज्ञान के साथ रसायन विज्ञान के विषय विशेषज्ञों की नियुक्ति की जानी है। वहीं सिविल सर्विस कक्षाओं के लिए अर्थव्यवस्था और सम समायिकी के विषय विशेषज्ञों की भर्ती प्रक्रिया शुरू की गई है।
सिविल सर्विस कक्षा के लिए विषय विशेषज्ञ की अर्हता यूपीएससी और यूपीपीएससी की मुख्य परीक्षा दे चुके अभ्यर्थी पात्र माने जाएंगे
0 Comments