Random Posts

असिस्टेंट प्रोफेसर समेत 46 पदों पर जल्द करें आवेदन

 कर्मचारी राज्य बीमा निगम, (इप्लॉयज स्टेट इंश्योरेंस कॉरपोरेशन), चिकित्सा महाविद्यालय एवं अस्पताल, वाराणसी (उत्तर प्रदेश) में असिस्टेंट प्रोफेसर के 24 और सीनियर रेजिडेंट के 22 पदों पर भर्ती के लिए साक्षात्कार

का आयोजन किया जाएगा। साक्षात्कार में शामिल होने के इच्छुक उम्मीदवार आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर आवेदन पत्र डाउनलोड करें। भरे हुए आवेदन पत्र एवं संबंधित दस्तावेज दी गई ईमेल आईडी पर मेल करें। ईमेल द्वारा आवेदन स्वीकार करने की अंतिम तिथि 17 मार्च 2025, शाम 0500 बजे तक है।



योग्यता एनएमसी (एमसीआई) के दिशानिर्देशों के अनुसार निर्धारित की जाएगी।


आयु सीमा सहायक प्रोफेसर के लिए अधिकतम 69 वर्ष और सीनियर रेजिडेंट के लिए 45 वर्ष से कम होनी चाहिए।


वेतनमान (उपरोक्त पदों के लिए) 67,700 रुपये।


चयन प्रक्रिया साक्षात्कार एवं दस्तावेज सत्यापन के आधार पर योग्य उम्मीदवारों का चयन किया जाएगा।


इन विभागों में होगी नियुक्ति एनेटॉमी, बायोकेमिस्ट्री, कम्यूनिटी मेडिसिन, फॉरेंसिक मेडिसिन, माइक्रोबायोलॉजी, फार्माकोलॉजी और फिजियोलॉजी।


● वेबसाइट esic.gov.in


साक्षात्कार स्थल ऑफिस ऑफ डीन, ईएसआईसी मेडिकल कॉलेज एंड हॉस्पिटल, दूसरी मंजिल, पांडेयपुर, वाराणसी 221002


यहां भेजें आवेदन


● ईमेल आईडी dean-varanasi.up@ esic. gov.in

No comments :

Post a Comment

Big Breaking

Breaking News This week