UPTET Live News

NCTE के हलफ़नामा का फ़र्क़ RTE act से पहले कार्यरत शिक्षकों पर क्यों नही पड़ेगा?

 NCTE को 12A के अंतर्गत power दी गई 2011 NCTE act के अनुसार कि समस्त minimum academic qualifications को NCTE ही तय करेगी तो 12A के दूसरे paragraph में निहित है कि ऐसे शिक्षक जो act के

लागू होने से पहले कार्यरत थे उन पर ये न्यूनतम अहर्ता लागू नही होंगी जबकि ऐसे शिक्षक जिनकी नियुक्तियाँ act के enforcement के दौरान हो रही है उन्हें पाँच वर्ष में TET करना होगा और ये सीमा समय समय पर बढ़ाई भी गई तो जो पहले से नियुक्त हैं उन पर आज NCTE का हलफ़नामा retrospective (पूर्वगामी) तरीक़े से कैसे लागू होगा और कभी भी कोई act बनता है तो वो prospective way में ही लागू होता है। 


NCTE 12A में ही पदोन्नत्ति का मुद्दा लेकर कि पदोन्नत्ति के लिए न्यूनतम qualification में TET करना होगा वर्ष 2014 में लाई तो उसके बाद की पदोन्नत्तियाँ TET के बिना नही हो सकती हैं (हालाँकि जो बिना चुनौती दिये हो गई हैं उन पर अब कोई प्रभाव नही पड़ेगा) । 


दोनों ही जगह NCTE ठीक है बस कुछ अति-ज्ञानी इसको ग़लत तरीक़े से interpret कर रहे हैं जबकि सीधा सा NCTE का हलफ़नामा ये है :- 

अगर आप RTE act से पहले के नियुक्त हैं तो आपको अपनी नियुक्ति को जारी रखने के लिए (for the continuance of job) TET नही करनी होगी। 

अगर आप पदोन्नत्ति चाहते हैं तो आप कभी भी नियुक्त हुए हो आपको पदोन्नत्ति तभी मिलेगी जब TET qualify कर लेंगे। 

अगर आप अपनी academic qualifications NCTE के किसी भी norms 1995, 2001 & 2010 के अनुसार किए हैं तो आज आपको नियुक्ति के लिए TET करना होगा। 


ये तीन बात मुख्य हैं किसी के बहकावे में न आएँ मेरी लड़ाई पदोन्नत्ति को लेकर थी उस पर ही एक मात्र मेरी याचिका में स्पष्ट रूप से stay था और या लड़ाई जायज़ भी थी अब NCTE का हलफ़नामा आ गया तो यत्तर प्रदेश की नियमावली का रूल 18 अपने आप ultra virus हो चुका है । पदोन्नत्ति इतनी आसानी से सरकार करने नही जा रही है जितने रोज़ सुबह शाम बात मिला रहे हैं कि अब पदोन्नत्ति हो जाएगी तो पहले सरकार को निर्णय आने के बाद कैबिनेट बैठकर नियमवाली में संशोधन करना होगा तब कहीं पदों का निस्तारन होगा फिर लिस्ट बनेंगी और इसके पहले TET भी करानी होगी तो एक लम्बे समय के लिए पदोन्नत्ति चली जाएगी वैसे भी सरकार को कुछ करना नही है क्योंकि मूर्ख कहेंगे सरकार पर दबाव डालो केंद्र से संशोधन कराकर TET हटाए लेकिन कल हाई बताया था कि केंद्र या राज्य सरकार ऐसा नही कर सकती है। बाक़ी जिनके गाँव के कुत्ते उन्हें नही जानते हैं वे रोज़ भोंकते आपको मिल जाएँगे कि TET हमने लागू करवाया और non tet की लड़ाई हम लड़ रहे हैं उनसे बस stay वाला काग़ज़ माँग लेना या मंत्री जी का पर्चा जिसमें मंत्री जी ने मेरी याचिका के कारण पदोन्नत्ति न होने की बात कही थी। 



धन्यवाद 

हिमांशु राणा 

9927035996

UP Teachers latest news, UPTET updates, promotion, salary hike, transfer policy, recruitment notifications and Sarkari Naukri updates in Hindi.

All Rights reserved ........ Powered by Blogger.

Archive

शिक्षक भर्ती परीक्षा हेतु पाठ्यक्रम व विषयवार नोट्स

Govt Jobs : Opening

Important Posts

advertisement

Popular Posts

UPTET news

Advertisement

UP teachers Blog....

Blog dedicated to all teachers in Uttar Pradesh

Ads

Popular Posts

Popular Posts

ख़बरें अब तक

► Today's Breaking

UPTET Big Breaking

Big Breaking

Popular Posts

Table of Contents