लखनऊ। उत्तर प्रदेश में राजस्व लेखपाल के 7994 पदों की भर्ती में पिछड़ा वर्ग (OBC) का कोटा कम होने को लेकर उठे विवाद के बाद अब राजस्व परिषद ने स्थिति स्पष्ट कर दी है। परिषद ने उत्तर प्रदेश अधीनस्थ सेवा चयन आयोग (UPSSSC) को पत्र भेजकर बताया है कि भर्ती प्रस्ताव में संशोधित श्रेणीवार रिक्तियों की सूचना एक सप्ताह के भीतर आयोग को भेजी जाएगी।
आयोग को भेजे पत्र में क्या कहा गया?
आयुक्त एवं सचिव कंचन वर्मा द्वारा आयोग को भेजे गए पत्र में स्पष्ट किया गया है कि लेखपाल सेवा (चतुर्थ संशोधन) नियमावली-2022 के तहत भर्ती प्रक्रिया अब आयोग के माध्यम से की जा रही है, जबकि इससे पहले यह प्रक्रिया जिला स्तर पर पूरी की जाती थी।
जिला स्तर से प्राप्त आंकड़ों में पाई गई विसंगति
राजस्व परिषद द्वारा आयोग को भेजा गया प्रारंभिक भर्ती प्रस्ताव, जिलों से मंडलायुक्तों को भेजे गए लेखपाल पदों पर कार्यरत एवं रिक्त पदों के श्रेणीवार विवरण पर आधारित था।
हालांकि, जिला स्तर पर कार्यरत और रिक्त लेखपाल पदों की श्रेणीवार गणना से संबंधित कुछ नई जानकारियां सामने आई हैं, जिनके आधार पर आयोग द्वारा जारी विज्ञापन में रिक्तियों के आंकड़ों में संशोधन की संभावना जताई गई है।
एक सप्ताह में जाएगा संशोधित प्रस्ताव
राजस्व परिषद ने आयोग को आश्वस्त किया है कि भर्ती प्रस्ताव में पदों की संशोधित जानकारी एक सप्ताह के भीतर भेज दी जाएगी। इसके बाद आयोग द्वारा लेखपाल भर्ती विज्ञापन में आवश्यक संशोधन किया जा सकता है।
अभ्यर्थियों के लिए महत्वपूर्ण अपडेट
इस घटनाक्रम के बाद लेखपाल भर्ती के अभ्यर्थियों, विशेषकर पिछड़ा वर्ग (OBC) के उम्मीदवारों को बड़ी राहत मिलने की उम्मीद है। संशोधित प्रस्ताव आने के बाद श्रेणीवार पदों की स्थिति पूरी तरह स्पष्ट हो जाएगी।