शुरू से हो रहा है खेल
टीईटी भर्ती की शुरुआत ही बड़े घोटाले के साथ हुई थी। केंद्र के मानक के अनुसार टीईटी सिर्फ अर्हता परीक्षा है। इसके बावजूद बीएसपी सरकार में इसे भर्ती परीक्षा मानते हुए विज्ञापन जारी कर दिया गया। सरकार ने कहा कि टीईटी अंकों के आधार पर ही भर्तियां की जाएंगीं। इसी में परीक्षा के बाद संशोधनों के नाम पर नंबर बढ़ाने का खेल हुआ। इसी खेल में माध्यमिक शिक्षा निदेशक संजय मोहन तक को जेल जाना पड़ा। तब यह भर्ती रोक दी गई। बाद में सरकार बदल गई और टीईटी के आधार पर भर्ती कराने वाले कोर्ट गए।
टीईटी भर्ती की शुरुआत ही बड़े घोटाले के साथ हुई थी। केंद्र के मानक के अनुसार टीईटी सिर्फ अर्हता परीक्षा है। इसके बावजूद बीएसपी सरकार में इसे भर्ती परीक्षा मानते हुए विज्ञापन जारी कर दिया गया। सरकार ने कहा कि टीईटी अंकों के आधार पर ही भर्तियां की जाएंगीं। इसी में परीक्षा के बाद संशोधनों के नाम पर नंबर बढ़ाने का खेल हुआ। इसी खेल में माध्यमिक शिक्षा निदेशक संजय मोहन तक को जेल जाना पड़ा। तब यह भर्ती रोक दी गई। बाद में सरकार बदल गई और टीईटी के आधार पर भर्ती कराने वाले कोर्ट गए।