Advertisement

कल की लखनऊ मीटिंग का पूर्ण विवरण : 72825 प्रशिक्षु शिक्षकों की भर्ती Latest News

कल की लखनऊ मीटिंग का पूर्ण विवरण इस प्रकार है।
कल प्रदेश लेवल की मीटिंग लखनऊ में दिन के करीब 12
बजे सुरु हुई जो शाम के 4 बजे तक चली। इसमें निम्न
बिंदुओं पे चर्चा की गयी।
6 जुलाई के के लिए ये तय किया गया की कोई
हीलाहवाली नही रखी जायेगी वकीलो के अच्छे
पैनल को रखा जायेगा।

वैरीफिकेशन के अभाव में अटका वेतन : 72825 प्रशिक्षु शिक्षकों की भर्ती Latest News

10 माह से नहीं मिली पगार
वेतन न मिलने से भुखमरी की कगार पर शिक्षक
 

रामपुर मथुरा (सीतापुर)। शिक्षामित्र से पदोन्नति पाकर शिक्षक बने लोग इन दिनों भुखमरी की कगार पर हैं। कारण यह है कि अभी तक इनका सत्यापन नहीं हो पाया है। इस वजह से इन्हें वेतन नहीं मिल सका है।
मालूम हो कि प्रदेश सरकार के निर्देश पर पहले बैच में शिक्षामित्र से शिक्षक बने हुए 10 माह हो गए हैं पर इन्हें वेतन नहीं मिल सका है। इस कार्य में देरी के पीछे इनका सत्यापन नहीं होना बताया जाता है।

प्राइमरी शिक्षकों ने बीएलओ ड्यूटी का किया बहिष्कार : 72825 प्रशिक्षु शिक्षकों की भर्ती Latest News

प्राइमरी शिक्षकों ने बीएलओ ड्यूटी का किया बहिष्कार
सीतापुर। मछरेहटा विकासखंड के प्राइमरी शिक्षकों ने पंचायत चुनाव में बीएलओ ड्यूटी लगाने जाने का विरोध किया। रविवार को खंड विकास कार्यालय पर होने वाले प्रशिक्षण का बहिष्कार करते हुए बीआरसी पर विरोध प्रदर्शन किया। शिक्षकों का कहना है न्यायालय ने शिक्षकों से गैर शैक्षणिक कार्य न लेने का निर्देश दिया है। केवल विशेष परिस्थिति में दैवी आपदा, जनगणना व चुनावी ड्यूटी लगाई जा सकती है,

Training time news : 72825 प्रशिक्षु शिक्षकों की भर्ती Latest News

Training time news : 72825 प्रशिक्षु शिक्षकों की भर्ती Latest News

उच्च प्राइमरी में प्रधानाध्यापक के पद : 72825 प्रशिक्षु शिक्षकों की भर्ती Latest News

लखीमपुर 753, उन्नाव 331, शाहजहांपुर 424, सीतापुर 555, सोनभद्र 175, मिर्जापुर 580, कानपुर नगर 541, लखनऊ 398, इलाहाबाद 837, हरदोई 569, वाराणसी 255, गोंडा 372, सहारनपुर 410, झांसी 429, बांदा 191, बहराइच 327, आजमगढ़ 274, बलरामपुर 114, कानपुर देहात 570, मुजफ्फरनगर 389, बेरली 349, बदायूं 519, गाजीपुर 582, बुलंदशहर 421, चित्रकूट 75, पीलीभीत 214, ललितपुर 242

नई पेंशन नीति लागू करने में हैं कई रोड़े : 72825 प्रशिक्षु शिक्षकों की भर्ती Latest News

इलाहाबाद(ब्यूरो)। प्रदेश के माध्यमिक
विद्यालयों में अप्रैल 2005 के बाद नियुक्तहुए
शिक्षकों को सरकार की ओर से जून से नई पेंशन
योजना से जोड़ने की घोषणा की गई है।

दिल्ली में 20 हजार शिक्षकों की भर्ती : 72825 प्रशिक्षु शिक्षकों की भर्ती Latest News

दिल्ली में 20 हजार शिक्षकों की भर्ती
दिल्ली सरकार अगले एक साल में 20,000 शिक्ष्‍ाकाें की भर्ती करेगी। हाल ही में उपमुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया ने शिक्षकों की भर्ती समेत शिक्षा क्षेत्र से जुड़ी कई घोषणाएं कीं। उन्होंने माना कि दिल्ली के स्कूलों में शिक्षकों की कमी है। इस भर्ती प्रक्रिया में गेस्ट टीचर्स को भी स्‍थायी होने के लिए परीक्षा पास करनी होगी।

मनपसंद ब्लॉक में प्रशिक्षण के विकल्प भरेंगे प्रशिक्षु : 72825 प्रशिक्षु शिक्षकों की भर्ती Latest News

मनपसंद ब्लॉक में प्रशिक्षण के विकल्प भरेंगे प्रशिक्षु

मैनपुरी, भोगांव : प्रशिक्षु चयन प्रक्रिया में जिले में अब तक नियुक्ति पत्र हासिल कर चुके 86 प्रशिक्षु को ग्रीष्मावकाश के दौरान संबंधित ब्लॉक शैक्षिक संसाधन केंद्रों पर बुलाया जा रहा है। बीआरसी पर दस्तक दे रहे प्रशिक्षुओं का सैद्धांतिक प्रशिक्षण जिले में 3 जून से प्रस्तावित है। सैद्धांतिक प्रशिक्षण के दौरान तीन माह लगातार हर रोज नई क्रिया विधियों से प्रशिक्षुओं को रूबरू कराया जाएगा। तीन माह के विशेष प्रशिक्षण को लेकर शासन द्वारा पूरा मॉड्यूल तैयार कर जिले को भेजा जा चुका है।

लखीमपुर खीरी टेट प्रा0शि0एसो0 की बैठक updates : 72825 प्रशिक्षु शिक्षकों की भर्ती Latest News

आज की लखीमपुर खीरी टेट प्रा0शि0एसो0 की बैठक में कुछ मूलभूत समस्याओं पर चर्चा के साथ योगेन्द्र सिंह की असमय मृत्यु पर शोक संवेदनाएं व्यक्त की गयी। और सर्वसम्मत से यह निर्णय लिया गया कि लखीमपुर के 15 ब्लॉकों से ब्लाक स्तर पर योगेन्द्र सिंह के परिवार को सहयोग देने हेतु स्वेक्षा से धनराशि इकठ्ठा कर लें। निघासन के ब्लाक अध्यक्ष श्री डॉक्टर जी ने सबसे अधिक 30000 रूपये जमा करवा लिए हैं । उनका ये कार्य बहुत ही सराहनीय है।

2 जून को एससीईआरटी का घेराव करेंगे अभ्यर्थी : 72825 प्रशिक्षु शिक्षकों की भर्ती Latest News


2 जून को एससीईआरटी का घेराव करेंगे अभ्यर्थी
कानपुर। सुप्रीम कोर्ट के आदेश के बाद भी
शिक्षक भर्ती 2011 का डाटा ऑनलाइन न
किए जाने से नाराज अभ्यर्थी दो जून को
राज्य शैक्षिक अनुसंधान एवं प्रशिक्षण संस्थान
(एससीईआरटी) का घेराव करेंगे। यह जानकारी

लखीमपुर 55125 अभ्यर्थियों की सूची : 72825 प्रशिक्षु शिक्षकों की भर्ती Latest News

लखीमपुर में आवेदन करने वाले 55125 अभ्यर्थियों की सूची के अनुसार उच्च प्राथमिक स्तर पर टेट प्राप्तांक एवं अभ्यर्थियों की संख्या टेट प्राप्तांक एवं अभ्यर्थियों की संख्या... (सभी इनवैलिड एवं फर्जियों को मिलाकर)

प्रशिक्षण के समय परिवर्तन का शासनादेश : 72825 प्रशिक्षु शिक्षकों की भर्ती Latest News

सैद्धांतिक प्रशिक्षण के समय परिवर्तन का शासनादेश

डाटा ऑनलाइन करने से सम्बंधित शासनादेश : 72825 प्रशिक्षु शिक्षकों की भर्ती Latest News

डाटा ऑनलाइन करने से सम्बंधित जी ओ शासनादेश जारी
2 June k andolan ko dekhte hue sasan ek baar phir dabav me.
38 janpado ne scert ko beja data.

72825 भर्ती 2011 का मूल विज्ञापन : 72825 प्रशिक्षु शिक्षकों की भर्ती Latest News

72825 भर्ती 2011 का मूल विज्ञापन : 72825 प्रशिक्षु शिक्षकों की भर्ती Latest News

२ जून को SCERT में प्रमुख मुद्दे जो उठाये जाने है : 72825 प्रशिक्षु शिक्षकों की भर्ती Latest News

SCERT ने पहले २०, बाद में २६ और अब ३१ मई तक डाटा ऑनलाइन करने की बात कही है, लेकिन लगता है फर्जी अभ्यर्थियों की संख्या अधिक है इसलिए BSA स्तर से ही पूरा डाटा भेजने में देरी की जा रही है, इसलिए अब जरुरत है SCERT पर दबाव बनाने की नहीं तो ये डाटा कब तक ऑनलाइन होगा पता नहीं. मोर्चे की तरफ से डेट भी घोषित कर दी गयी है २ जून की.

समायोजन की प्रक्रिया जून तक हर हाल में : 72825 प्रशिक्षु शिक्षकों की भर्ती Latest News

लखनऊ (ब्यूरो)।शिक्षकों के पद बढ़ाने की
मंजूरी लेने के निर्देश मंत्री ने सर्व शिक्षा
अभियान की राज्य परियोजना निदेशक को
निर्देश दिया है कि प्राइमरी स्कूलो में
शिक्षकों का पद बढ़ाने के लिए केंद्रीय मानव

गाजीपुर विभाग के मुंह पर तमाचा : 72825 प्रशिक्षु शिक्षकों की भर्ती Latest News

गाजीपुर : एक ऐसा कटु सत्य जो शिक्षा विभाग के मुंह पर तमाचा है। हर बीआरसी पर कुछ ऐसे टीईटी अभ्यर्थी प्रशिक्षण ले रहे हैं जिनके प्रमाण पत्र फर्जी हैं। इनकी कुल संख्या 35 है। आश्चर्यजनक यह कि तैनाती पत्र पाने में ये सभी सफल हो गए हैं। विभाग की बेबसी ऐसी कि कार्रवाई करने के नाम पर चुप्पी साधे हुए है। 1 उधर, फर्जी टीईटी शिक्षक मजे से बीआरसी पर प्रशिक्षण प्राप्त कर रहे हैं। इससे बेसिक शिक्षा विभाग की भूमिका पर सवाल उठने लगे हैं।

TET-2011 की ओएमआर की भी हो नए शिरे से जांच : 72825 प्रशिक्षु शिक्षकों की भर्ती Latest News

TET-2011 की ओएमआर की भी हो नए शिरे से जांच : 72825 प्रशिक्षु शिक्षकों की भर्ती Latest News

Sambhal Farziwada News : 72825 प्रशिक्षु शिक्षकों की भर्ती Latest News

Sambhal Farziwada News : 72825 प्रशिक्षु शिक्षकों की भर्ती Latest News

2 जून SCERT News : 72825 प्रशिक्षु शिक्षकों की भर्ती Latest News

S/C ke 5 may ke adesh ka asar lagbhag sabhi janpado me dekhne ko mil rha he,lakhimpur distt. me cheynit pradeep kumar s/o ratanpal jiska b.ed 2012 he, ki niyukti radd kr di gayi he isliye हमेँ निम्नलिखित विन्दुओं पर 2 जून को scert * में अपनी मांगेँ मनवानी होंगी।
1 फर्जीवाड़े से रिक्त सीटें सही अभ्यर्थियों को दी जाएँ।
2 शिक्षा मित्र कोटे की रिक्त सीँटेँ जिनपर विज्ञापन के प्रस्तर 8 ग /घ के अनुसार हमारा अधिकार है , तत्काल हमारे लिए सभी छोटे व बड़े जिलों में ओपन की जाएँ।

अध्यापक बन गए, पर नहीं भरी जेब : 72825 प्रशिक्षु शिक्षकों की भर्ती Latest News

जासं, इलाहाबाद : लंबे संघर्ष के बाद नियुक्ति तो मिल गई लेकिन जेब अभी भी खाली है। पैसे के अभाव में आर्थिक संकट गहराता जा रहा है, कई तो कर्ज के बोझ तले दबते जा रहे हैं। यह व्यथा है प्रदेश में नियुक्त किए गए हजारों शिक्षामित्रों की। सरकार ने उन्हें सहायक अध्यापक पद पर समायोजित तो कर लिया परंतु न तो शिक्षामित्र का मानदेय मिल रहा है और न सहायक अध्यापक का वेतन। तर्क दिया जा रहा है कि प्रमाणपत्रों का सत्यापन न होने से मामला अटका है। सत्यापन कब तक पूरा होगा इसको बताने के लिए विभाग को कोई भी तैयार नहीं है।

Jaunpur , Etah , Mahoba , Sant kabeer nagar , Saharanpur , Mujaffarnagar , Sambhal , Agra , Bulandsafar , Sonbhadra , Kannauj , Shamli , Barabanki , Ambedkar Nagar , Gorakhpur , Aligarh , Bareilly Disctricts Latest released cut-off

बिना माडयूल के क्या पढ़ाना सीख रहे प्रशिक्षु शिक्षक : 72825 प्रशिक्षु शिक्षकों की भर्ती Latest News

बिना माडयूल के क्या पढ़ाना सीख रहे प्रशिक्षु शिक्षक
लखीमपुर : तमाम हूहुज्जत के बाद नौकरी पाए युवा अपने इस ट्रे¨नग पीरियड को शायद ही कभी भुला पाएं। जिले भर में ट्रेंड किए जा रहे चार हजार से ज्यादा महिला व पुरुष टीचरों को अब तक दिए गए प्रशिक्षण में ये ही पता नहीं कि उनको पढ़ाया क्या जा रहा है और तीन महीने के बाद उनको किस बात की परीक्षा देनी होगी। इससे भी ज्यादा चौकाने वाली बात ये है कि जो बड़े गुरुजी गुरुओं की नई खेप तैयार कर रहे हैं उनको अभी तक पूरे माडयूल ही नहीं मिल पाए हैं।

खामियों के मकड़जाल में 'तैयार' हो रहे गुरुजन : 72825 प्रशिक्षु शिक्षकों की भर्ती Latest News

लखीमपुर : भयानक गर्मी में प्रशिक्षु-शिक्षकों का तीन माह चलने वाला सैद्धांतिक प्रशिक्षण शुरूआती दौर से ही अव्यवस्थाओं के मकड़जाल में फंसा हुआ है। शासन के निर्देश पर आठ दिन पहले आनन-फानन में प्रशिक्षुओं को प्रशिक्षण दिया जाने लगा, लेकिन व्यवस्था के संबंध में कोई फैसला नहीं लिया गया। जिसका नजीता है कि प्रशिक्षु-शिक्षकों को काफी समस्याओं का सामना करना पड़ रहा है। इसमें सबसे ज्यादा कठिनाई अपने पाल्यों के साथ प्रशिक्षण ले ही महिलाओं को हो रही हैं।

वंचित शिक्षामित्रों का समायोजन, मिले नियुक्ति पत्र : 72825 प्रशिक्षु शिक्षकों की भर्ती Latest News

जागरण संवाददाता, फीरोजाबाद : स्कूलों में अनुदेशक के रूप में नियुक्ति का इंतजार कर रहे अनुदेशकों के चेहरों पर शनिवार को मुस्कान तैर आई। विभाग ने इन्हें स्कूलों में नियुक्त करने के साथ में नियुक्ति पत्र देने संबंधी तैयारी कर ली है। रविवार 31 मई को इन्हें जिला मुख्यालय स्थित जिला बेसिक शिक्षाधिकारी दफ्तर से नियुक्ति पत्र दिए जाएंगे। 19 एवं 20 मार्च को अनुदेशक के लिए शिक्षा विभाग ने काउंसि¨लग कराई थी। काउंसि¨लग के बाद से अनुदेशक अपनी नियुक्ति के लिए भाग दौड़ कर रहे थे। इधर शासन से निर्देश न मिल पाने के कारण इन्हें नियुक्ति पत्र नहीं मिल सके।

UPTET news