खामियों के मकड़जाल में 'तैयार' हो रहे गुरुजन : 72825 प्रशिक्षु शिक्षकों की भर्ती Latest News

लखीमपुर : भयानक गर्मी में प्रशिक्षु-शिक्षकों का तीन माह चलने वाला सैद्धांतिक प्रशिक्षण शुरूआती दौर से ही अव्यवस्थाओं के मकड़जाल में फंसा हुआ है। शासन के निर्देश पर आठ दिन पहले आनन-फानन में प्रशिक्षुओं को प्रशिक्षण दिया जाने लगा, लेकिन व्यवस्था के संबंध में कोई फैसला नहीं लिया गया। जिसका नजीता है कि प्रशिक्षु-शिक्षकों को काफी समस्याओं का सामना करना पड़ रहा है। इसमें सबसे ज्यादा कठिनाई अपने पाल्यों के साथ प्रशिक्षण ले ही महिलाओं को हो रही हैं।
प्रशिक्षण केंद्र पर पीने योग्य पानी व मानक के अनुसार प्रशिक्षक तक नहीं है। इतना ही नहीं चिलचिलाती गर्मी में केंद्र पर पंखा व बिजली की भी कोई व्यवस्था नहीं है। इस बड़े मुददे पर दैनिक जागरण की टीम ने पूरे जिले का हाल जाना।
बतादें कि नियुक्ति के बाद तीन माह का व्यवाहारिक प्रशिक्षण पूरा कर चुके प्रशिक्षुओं का सैद्धांतिक प्रशिक्षण कराया जा रहा है। इस प्रशिक्षण में प्रशिक्षुओं की लिखित परीक्षा और स्कूल में बच्चों को पढ़ाने के तरीके, बाल मनोविज्ञान, पढ़ाई के प्रति जागरूक करने की जानकारियां दी जानी हैं। नियमानुसार 40 : 01 के अनुपात से बैच बनाए जाने हैं, लेकिन ऐसा कुछ नहीं हुआ। पूरे जिले में करीब 4200 प्रशिक्षुओं को प्रशिक्षण दिया जाना है। इसमें से लखीमपुर और मितौली ब्लॉक में तीन सौ से अधिक प्रशिक्षु होने के कारण कुछ लोगों को डायट भेजा गया है। इसमें से बीआरसी छाउछ में 400 प्रशिक्षु होने के कारण 100 प्रशिक्षु-शिक्षकों को डायट भेजा गया है।
कहां कितने प्रशिक्षु, कितने ट्रेनरब्लाक- पसगवांकुल प्रशिक्षु - 297
कुल प्रशिक्षक - 06ब्लाक- बेहजमकुल प्रशिक्षु- 207कुल प्रशिक्षक - 07
ब्लाक- बांकेगंजकुल प्रशिक्षु- 233कुल प्रशिक्षक - 08
ब्लाक- कुंभीकुल प्रशिक्षु- 296कुल प्रशिक्षक - 08ब्लाक- ईसानगरकुल प्रशिक्षु- 170
कुल प्रशिक्षक- 05
ब्लाक- निघासनकुल प्रशिक्षु- 310कुल प्रशिक्षक- 10
ब्लाक- लखीमपुरकुल प्रशिक्षु- 300कुल प्रशिक्षक- 10
ब्लाक- मितौलीकुल प्रशिक्षु- 300कुल प्रशिक्षक - 09
ब्लाक- धौरहराकुल प्रशिक्षु- 220कुल प्रशिक्षक- 10
ब्लाक- रमिया बेहड़कुल प्रशिक्षु- 276कुल प्रशिक्षक- 10
ब्लाक- मोहम्मदीकुल प्रशिक्षु- 286कुल प्रशिक्षक - 08
ब्लाक- बिजुआकुल प्रशिक्षु- 267कुल प्रशिक्षक- 07
ब्लाक- पलियाकुलप्रशिक्षु- 285कुल प्रशिक्षक - 09
ब्लाक-फूलबेहड़
कुल प्रशिक्षु- 265कुल प्रशिक्षक - 06
ब्लाक- नकहाकुल प्रशिक्षु- 265कुल प्रशिक्षक - 07
डायट लखीमपुरकुल प्रशिक्षु- 234कुल प्रशिक्षक- 06
इनसेट::: ये हैं ट्रेनी शिक्षकों की दुश्वारियां- भीषण गर्मी में छोटे-छोटे कमरो में बैठकर प्रशिक्षण दिया जा रहा है।
- इन कमरों में पंखे तो लगे हैं पर चलते नहीं हैं।
-कई जगहों पर पंखे भी भी नहीं हैं।
- निघासन के एक विद्यालय में उस इंडिया मार्का हैंडपंप का पानी पीना पड़ रहा है, जिसको वर्ष 2012 में आर्सेनिक पानी के सर्वे वाली ट म ने लाल निशान लगाकर ¨चहित किया था।
- बीआरसी पर पीने के पानी के अलावा शौचालय तक की व्यवस्था हीं जबकि 30 फीसद महिलाएं भी ट्रे¨नग ले रही हैं। - किसी भी बीआरसी नर फस्टएड की व्यवस्था नहीं है।
सरकारी नौकरी - Government of India Jobs Originally published for http://e-sarkarinaukriblog.blogspot.com/ Submit & verify Email for Latest Free Jobs Alerts Subscribe सरकारी नौकरी - Government Jobs - Current Opening All Exams Preparations , Strategy , Books , Witten test , Interview , How to Prepare & other details