फर्जी अंकपत्रों की छानबीन में जुटा संगठन : 72825 प्रशिक्षु शिक्षकों की भर्ती Latest News

सिद्धार्थनगर : टीइटी उत्तीण संघर्ष मोर्चा जिला इकाई की बैठक में समस्त टीईटी उत्तीण अभ्यर्थियों की नियुक्ति होने तक संघर्ष करने का निर्णय लिया गया है। इस दिशा में अब तक नियुक्त अभ्यर्थियों के अंकपत्र व परीक्षा परिणाम 2011 की मिलान कर फर्जीवाड़ा उजागर करने पर भी सहमति बनी है।

जय किसान इंटर कालेज सकतपुर सनई में रविवार को टीईटी उत्तीण संघर्ष मोर्चा की बैठक में अध्यक्षता करते जिलाध्यक्ष आनंद कुमार पांडेय ने कहा कि संगठन अधिकारों को लेकर संघर्ष कर रहा है। सभी उत्तीण अभ्यर्थियों को नियुक्ति पत्र मिलने तक जारी रहेगा। संगठन की ओर से माध्यमिक शिक्षा परिषद द्वारा जारी टीईटी रिजल्ट 2011 की सूची से समस्त नियुक्ति पत्र पाने वाले अभ्यर्थियों की जांच की जा रही है, जिसमें बड़े पैमाने पर फर्जी अभ्यर्थी मिल रहे हैं। जिसका साक्ष्य संगठन के पास उपलब्ध है।
प्रथम व द्वितीय चरण में नियुक्त अभ्यर्थियों की सूची एनआईसी पर डालते हुए फर्जी अभ्यर्थियों को चिन्हित कर कार्रवाई के लिए बीएसए से अनुरोध किया गया है, इसके बावजूद शिथिलता बरती गई तो 25 फरवरी को सिद्धार्थनगर का कच्चा-चिट्ठा सुप्रीम कोर्ट की सुनवाई में रखा जाएगा। जिला महामंत्री श्रीराम पांडेय ने बताया कि रविवार से ही लखनऊ में 105 व 97 के आदेश का अनुपालन को लेकर धरना शुरू हो गया है।
जिला संयोजक विजय बहादुर राय, शिवेश नाथ मिश्र, बैजनाथ गुप्ता, अजीत पांडेय, जमीर अहमद, सुरेन्द्र यादव, अश्वनी पांडे, श्रवण कुमार कसौंधन, महेन्द्र यादव आदि उपस्थित थे।

सरकारी नौकरी - Government of India Jobs Originally published for http://e-sarkarinaukriblog.blogspot.com/ Submit & verify Email for Latest Free Jobs Alerts Subscribe

No comments:

Post a Comment