Monday, 16 February 2015

इतिहास के पेपर में अर्थशास्त्र के सवाल , तलाशते रहे परीक्षा केंद्र

तलाशते रहे परीक्षा केंद्र
राज्य ब्यूरो, इलाहाबाद : माध्यमिक शिक्षा चयन बोर्ड की प्रवक्ता परीक्षा रविवार को मजाक बनकर रह गई। इसमें अभ्यर्थियों की बुकलेट में वह सवाल भी देखने को मिले जो विषय से संबंधित ही नहीं थे। इतिहास के प्रश्नपत्र में अर्थशास्त्र के सवालों की भरमार थी तो जुलॉजी के पेपर में बॉटनी के सवाल पूछे गए।
अभ्यर्थियों ने हंगामा किया तो उनकी बुकलेट की सीरीज बदली गई। हालांकि तब तक अभ्यर्थी अपनी ओएमआर शीट में कई सवालों के उत्तर दर्ज कर चुके थे।

प्रवक्ता परीक्षा दो पालियों में पांच विषयों के लिए होनी थी। इसमें 85 फीसद अभ्यर्थी शामिल हुए। पहली पाली की परीक्षा शुरू होने के दस मिनट बाद ही कई केंद्रों पर हंगामा शुरू हो गया। इतिहास के सवाल में अर्थशास्त्र के सवाल देख अभ्यर्थी चकित थे। सेंट अंथोनी इंटर कालेज केंद्र पर परीक्षा दे रहे अभ्यर्थी सत्यम कुमार मिश्र ने बताया कि इतिहास की बी सीरीज की बुकलेट में 15वें नंबर के प्रश्न से ही अर्थशास्त्र के सवाल शुरू हो गए। इसके बाद के सारे सवाल अर्थशास्त्र के ही थे। बोर्ड के पर्यवेक्षकों के संज्ञान में यह बात लाए जाने पर उन्होंने बुकलेट सीरीज बदलने पर जोर देना शुरू कर दिया लेकिन तब तक एक घंटे का समय बीत चुका था और अभ्यर्थी अपनी ओएमआर शीट पर 14 सवालों के दर्ज कर चुके थे। कई अभ्यर्थियों ने बुकलेट बदली लेकिन बहुतों ने इससे इनकार कर दिया। अभ्यर्थियों का कहना था कि ऐसा सिर्फ इतिहास के पेपर में ही नहीं हुआ। जीव विज्ञान के पेपर में वनस्पति विज्ञान के सवाल पूछे गए जबकि वनस्पति विज्ञान के पेपर में रसायन शास्त्र के सवालों की बहुलता थी।
इस संबंध में बोर्ड के अध्यक्ष परशुराम पाल ने बताया कि प्रश्नपत्रों की गड़बड़ी के बाबत उन्हें सूचना मिली है। अभ्यर्थियों की बुकलेट सीरीज बदलवाई गई है। सदस्य ललित श्रीवास्तव ने बताया कि जिन अभ्यर्थियों की बुकलेट नहीं बदली जा सकी है, वे इस बाबत सूचना दें, उन्हें दोबारा अवसर दिया जाएगा। हालांकि दोनों अधिकारी यह जवाब न दे सके कि ऐसी गड़बड़ी किन कारणों से हुई है। दूसरी ओर अभ्यर्थियों का कहना था कि परीक्षा के नाम पर यह अभ्यर्थियों से मजाक है। उन्होंने आवेदन के नाम पर रुपये खर्च किए और मेहनत की लेकिन इस परीक्षा पर उन्हें भरोसा नहीं रह गया है।



सरकारी नौकरी - Government of India Jobs Originally published for http://e-sarkarinaukriblog.blogspot.com/ Submit & verify Email for Latest Free Jobs Alerts Subscribe

0 Please Share a Your Opinion.: