Tuesday, 24 March 2015

आखिरी दिन जमा किए 641 के दस्तावेज : 72825 प्रशिक्षु शिक्षकों की भर्ती Latest News

आखिरी दिन जमा किए 641 के दस्तावेज
बदायूं। असमंजस की स्थिति में सोमवार को प्रशिक्षु शिक्षक भर्ती प्रक्रिया के तहत अभ्यर्थियों के दस्तावेज जमा किए गए। आखिरी दिन 641 अभ्यर्थी डायट पहुंचे। इस बीच दूसरे की फाइलें जमा करने वाले अभ्यर्थियों पर खास निगरानी रखी गई।
एक दर्जन से अधिक पुलिस कर्मी पूरे दिन डायट में डटे रहे।19 मार्च को शुरू हुई प्रशिक्षु शिक्षक भर्ती की पांचवीं काउंसिलिंग दो दिन तो ठीक ठाक चली। वहीं तीसरे दिन हाईकोर्ट के रोक लगाने के आदेश ने स्थिति को गंभीर बना दिया। खबर की जानकारी होने से अभ्यर्थियों और डायटप्रशासन में ऊहापोह और असमंजस की स्थिति पनपगई। वहीं आक्रोशित भीड़ के चलते बिगड़ते माहौल को देखते हुए दस्तावेज जमा कराने का निर्णय ले लिया गया।
दस्तावेज जमा कराने के पीछे एक कारण शासन से आदेश न आना भी था। डायट के लोगों ने बताया कि तीन दिन दस्तावेज जमा किए गए लेकिन शासन का आदेश प्राप्त नहीं हुआ। अगर आता तो दस्तावेज जमा कराने बंद कर दिए जाते। वहीं अभ्यर्थी का रेला भी कम नहीं हुआ। रोक के आदेश के दिन जहां हजार के आसपास अभ्यर्थी पहुंचे तो बाद के दो दिन में करीब डेढ़ हजार ने दस्तावेज जमा किए। डायट प्राचार्य आनंद प्रकाश शर्मा ने बताया कि सोमवार को आखिरी दिन था। करीब साढे छह सौ अभ्यर्थी पहुंचे। उनकी फाइले जमा करा ली गई।अब शासन के आदेश का इंतजार है, जैसा निर्देश मिलेगा उस पर अमल किया जाएगा।
दस्तावेज जमा करने की बजाय प्रभाव जताने की कोशिशःरविवार को किसी और की जगह अन्य व्यक्ति द्वारा आवेदन जमा करने आए करीब दस लोगों को डायट संस्थान के लोगों ने पकड़ लिया तो वह भाग गए। इसे गंभीरता से लेते हुए प्राचार्य ने सभी को सख्त आदेश दे दिए। सोमवार को भी यहीं माहौल नजर आया।
लिहाजा टोकने या मना करने पर उसने अभ्यर्थी द्वारा दस्तावेज जमा करना तो दूर प्रभाव जताना शुरू कर दिया लेनिक बावजूद इसके किसी और द्वारा दस्तावेज जमा नहीं कराए गए। प्राचार्य शर्मा ने कहा कि दस्तावेज सिर्फ अभ्यर्थी की ओर से ही जमा किए गए जाने का प्रावधान है। इसी पैटर्न को अपनाया गया।

More Related News you may Like :

सरकारी नौकरी - Government of India Jobs Originally published for http://e-sarkarinaukriblog.blogspot.com/ Submit & verify Email for Latest Free Jobs Alerts Subscribe