Ticker

6/recent/ticker-posts

Ad Code

टेट मोर्चा की बैठक सार : 72825 प्रशिक्षु शिक्षकों की भर्ती Latest News

टेट मोर्चा की बैठक सार :
१.सभी जिला प्रतिनिधियों का नामांकन
२.संगठन की मजबूती के लिये कार्य करने का आह्वान
३.प्रदेश अध्यक्ष गणेश दीक्षित ने बताया कि scert ने 46000 के लगभग चयनितों के नाम फिल्टर कर nic को भेजे हैं जो बुधवार /बृहस्पतिवार तक online होने की उम्मीद फिर जिलों पर दबाव बनाए ताकि चयन पारदर्शी हो,लखनऊ टीम दबाव बनाए हुये है।
४.वीरेन्द्र मिश्र (गोंडा) की ओर से संगठन के रजिस्ट्रेशन एवं प्रादेशिक स्तर से एक तिथि एकसमय ज्ञापन/प्रदर्शन करने की बात कही गयी जिसे सर्वसम्मति से मान लिया गया।एवं श्री एस.के.पाठक को इसके लिये अधिकृत किया गया।
५.कानूनी मुद्दों पर मोर्चे के संकटमोचक श्री एस.के.पाठक ने उपस्थित जिला प्रतिनिधियों को विस्तार से समस्त रिटों की विस्तृत जानकारी दी जो संक्षिप्त में इस प्रकार है:
72825टेट:- सिविल अपील के बारे में पाठक जीने बताया अब तक 5बार सरकार कोर्ट में हार चुकी है मगर बार-बार वह नये ढंग से आ जाती है मोर्चा किसी को कोइ ढील न देते हुये पूरी पैरवी करेगा। वह स्वयं अभी दिल्ली निकल रहे हैं एवं टीम पहुंच चुकी है।
जू०भर्ती- पाठक जी ने बतायागलत तथ्यों के आधार पर नि०पत्र बांटने का आर्डर कराया गया है मोर्चे द्वारा १may को कोर्ट में टेटबेटेज के आर्डर लगाने पर ८ मई कोपुनः सुनवाई होगी ।
मोर्चे की ओर से अवनीश जी को पैरवी हेतु अधिकृत किया गया।
!!!.शिक्षामित्र केश-विन्यास पाठक जी ने बताया कि cjइस केस को सुन नहीं रहे अतः सभी अचयनित उन्हें चिट्ठी लिखें कि उनका केस सुना जाये।
टेट चयनित इनके समायोजन से सीधे प्रभावित है अतः अरशद की रिट११ मई ,राणा कीरिट एवं एक अन्य रोटी को मोर्चा विधिक रूप से सहयोग करेगा।
Tet चयनित संगठन बना के काम करे क्योंकि अन्य संगठन अब पीछे रह जायेंगे यह भविष्य का संगठन है।
शिक्षामित्रों की संगठन क्षमता से सीखने की आवश्यकता है।
(गोंडा से जिला प्रतिनिधि के रुप में श्री वीरेन्द्र मिश्र उपस्थित रहे।)
एवं प्रवीण श्रीवास्तव,रमा तिवारी, उमाशंकर यादव भी मौजूद रहे।)


सरकारी नौकरी - Government of India Jobs Originally published for http://e-sarkarinaukriblog.blogspot.com/ Submit & verify Email for Latest Free Jobs Alerts Subscribe

latest updates

latest updates

Random Posts