Monday, 29 June 2015

आरक्ष्‍ाण्‍ा के नए फॉर्मूले से पदों में फेरबदल : 72825 प्रशिक्षु शिक्षकों की भर्ती Latest News


लखनऊ। लेखपाल भर्ती में आरक्षण के नए फॉर्मूले से अनारक्षित, अनुसूचित जाति व अन्य पिछड़े वर्ग के पदों में बड़ा फेरबदल किया गया है। जौनपुर में अनारक्षित वर्ग की 123 सीटें बढ़ गई हैं, जबकि एससी-एसटी की 49 और ओबीसी की 74 सीटें कम हो गई हैं। जिलाधिकारियों ने आरक्षण में बदलाव के बाद संशोधित विज्ञापन जारी करने शुरू कर दिए हैं।प्रदेश में लेखपाल के 13,600 पदों के लिए 22 जून से आवेदन की प्रक्रिया प्रारंभ हो गई है। आवेदन 22 जुलाई तक लिए जाएंगे। भर्तियां जिलास्तर पर होगी और डीएम चयन समिति के अध्यक्ष बनाए गए हैं। भर्ती के विज्ञापन जारी होने के बाद आरक्षण के फॉर्मूले में बड़ी खामी सामने आई। रिक्त पदों के सापेक्ष आरक्षण तय करने के बजाय जिला स्तर पर कुल पदों को आधार मानकर आरक्षित पदों का ब्यौरा जारी कर दिया गया। इस बीच कुछ डीएम ने राजस्व परिषद से जानकारी मांगी कि भर्ती प्रक्रिया में आरक्षण की गणना संवर्ग में कुल स्वीकृत पदों के सापेक्ष की जाए या कुल रिक्त विज्ञापित पदों के सापेक्ष। राजस्व परिषद के चेयरमैन अनिल कुमार गुप्त ने इस संबंध में प्रमुख सचिव नियुक्ति एवं कार्मिक राजीव कुमार से मार्गदर्शन मांगा था।

प्रमुख सचिव नियुक्ति एवं कार्मिक ने स्पष्ट किया है कि लेखपाल संवर्ग की भर्ती की प्रक्रिया में आरक्षण की गणना जिलों में उन रिक्तियों के आधार पर की जाएगी, जिनका विज्ञापन में उल्लेख किया गया है। राजस्व परिषद ने भी इसी आधार आरक्षित पदों का ब्यौरा तैयार कर शुद्धि पत्र जारी करने के निर्देश डीएम को दिए हैं। डीएम ने आरक्षित पदों को लेकर संशोधित विज्ञापन (शुद्धिपत्र) जारी करने शुरू कर दिए हैं। अब कुल रिक्त पदों में अन्य पिछड़े वर्ग (ओबीसी) के लिए 27 फीसदी, अनुसूचित जाति के लिए अधिकतम 21, अनुसूचित जनजाति के लिए दो प्रतिशत आरक्षण रहेगा। 50 फीसदी पद अनारक्षित रहेंगे।

आरक्षण के नए फॉर्मूले के बाद प्राय: सभी जिलों में आरक्षित पदों की संख्या घट-बढ़ गई है। जौनपुर में लेखपाल की 580 सीट हैं। पहले इनमें से 167 अनारक्षित, 164 एससी, 18 एससी और 231 ओबीसी के लिए रखी गई थीं। आरक्षण की नई व्यवस्था के बाद अनारक्षित वर्ग के पद 123 बढ़कर 290 हो गए हैं। एससी के 42, एसटी के 7 और ओबीसी के 74 पद कम हो गए हैं। देवरिया में अनारक्षित वर्ग के 26 पद घटे हैं और एससी के 12 और ओबीसी के 14 पद बढ़े हैं। दो-तीन दिनों में प्रदेश के सभी जिलों में आरक्षित पदों में फेरबदल की तस्वीर सामने आएगी।

लेखपाल भर्ती आरक्षण में आया बदलाव

जिला कुल पद अनारक्षित एससी एसटी ओबीसी
जौनपुर580 290 12211157 (मौजूदा स्थिति)
580 167 16418231 (पुराने फॉर्मूले के अनुसार)
संतकबीरनगर334 167 700790 (मौजूदा स्थिति)
334 184 641076 (पुराने फॉर्मूले के अनुसार)
बस्ती566 283 11911153 (मौजूदा स्थिति)
566 278 12711150 (पुराने फॉर्मूले के अनुसार)
देवरिया385 192 817105 (मौजूदा स्थिति)
385 218 69791 (पुराने फॉर्मूले के अनुसार)
http://e-sarkarinaukriblog.blogspot.com/


सरकारी नौकरी - Government of India Jobs Originally published for http://e-sarkarinaukriblog.blogspot.com/ Submit & verify Email for Latest Free Jobs Alerts Subscribe सरकारी नौकरी - Government Jobs - Current Opening All Exams Preparations , Strategy , Books , Witten test , Interview , How to Prepare & other details