स्कूलों में पढ़ाते रहेंगे प्रशिक्षु शिक्षक : 72825 प्रशिक्षु शिक्षकों की भर्ती - Latest updates

राज्य ब्यूरो, इलाहाबाद : परिषदीय स्कूलों में तैनाती पाने वाले प्रशिक्षु शिक्षक फिलहाल उन्हीं स्कूलों में शिक्षण कार्य करते रहेंगे। बेसिक शिक्षा परिषद के सचिव संजय सिन्हा ने सभी बेसिक शिक्षा अधिकारियों को इस आशय का निर्देश भेजा है। उसमें स्पष्ट है कि अगले आदेश तक यही निर्देश प्रभावी माना जाए। प्राथमिक स्कूलों में 72825 शिक्षकों की भर्ती हुई।
इसके प्रथम बैच में नियुक्त 43 हजार 182 प्रशिक्षु शिक्षकों को स्कूलों में तैनाती दी गई थी। उन्हें शिक्षण कार्य करते रहने के साथ ही जिला शिक्षा एवं प्रशिक्षण संस्थान (डायट) से छह माह का प्रशिक्षण भी दिया गया। प्रशिक्षण पूरा होने पर सचिव परीक्षा नियामक प्राधिकारी उत्तर प्रदेश की ओर से बीते 24 व 25 अगस्त को सभी 75 जिलों के 130 केंद्रों पर परीक्षा कराई गई। परीक्षा के बाद स्कूलों में तैनात प्रशिक्षु शिक्षकों के संबंध में क्या किया जाना है। यह स्पष्ट नहीं था। मसलन, परीक्षा परिणाम आने के बाद वह शिक्षण कार्य करेंगे या फिर उनका तैनाती स्थल में बदलाव होगा आदि सवाल खड़े हुए। कई बेसिक शिक्षा अधिकारियों ने इस संबंध में सचिव बेसिक शिक्षा परिषद को पत्र भेजकर आवश्यक निर्देश भी मांगे। इस पर सचिव सिन्हा ने बेसिक शिक्षा अधिकारियों को लिखा है कि प्रथम बैच की परीक्षा में शामिल होने वाले प्रशिक्षु शिक्षक पूर्व की तरह अपनी नियुक्ति के विद्यालय में शिक्षण कार्य में आगामी आदेश तक सहयोग करते रहेंगे।
http://e-sarkarinaukriblog.blogspot.com/ 

सरकारी नौकरी - Government of India Jobs Originally published for http://e-sarkarinaukriblog.blogspot.com/ Submit & verify Email for Latest Free Jobs Alerts Subscribe सरकारी नौकरी - Government Jobs - Current Opening