शिक्षकों के शोषण पर नाराजगी जताई : 72825 प्रशिक्षु शिक्षकों की भर्ती - Latest updates

उरई, कार्यालय प्रतिनिधि : उत्तर प्रदेशीय शिक्षक संघ की महेवा ब्लाक इकाई ने बैठक कर सेवानिवृत्त शिक्षकों के देयक व पेंशन के मामलों पर विचार किया। संघ ने खण्ड शिक्षा अधिकारी पर आरोप लगाया कि वह शिक्षकों का शोषण कर रहे हैं, जिसे बर्दाश्त नही किया जाएगा।

गुरुवार को उत्तर प्रदेशीय प्राथमिक शिक्षक संघ के कार्यकर्ताओं ने अध्यापक भवन में बैठक की। बैठक की अध्यक्षता कर रहे योगेन्द्र सिंह जादौन ने कहा कि संगठन सेवानिवृत्त हुए शिक्षकों के अवशेष व पेंशन का समय पर भुगतान न होने पर संघर्षरत है। उन्होंने आरोप लगाया कि खण्ड शिक्षा अधिकारी शिक्षकों का शोषण कर रहे हैं, इसके खिलाफ संघ 31 अगस्त को बेसिक शिक्षा अधिकारी के कार्यालय पर धरना प्रदर्शन करेगा। बैठक को संबोधित करते हुए जिला संगठन मंत्री उधम सिंह ने कहा कि यदि किसी अध्यापक को कोई समस्या है तो वह तुरंत अध्यक्ष को अवगत कराएं, उसका निस्तारण किया जाएगा। अरूण निरंजन ने अध्यापकों से आगामी धरने में पहुंचने की अपील की। बैठक में निहाल यादव, देवेन्द्र सिंह, सुरेश प्रजापति, अशोक कुमार, संजय सचान व दिनेश कुलश्रेष्ठ मौजूद रहे।


सरकारी नौकरी - Government of India Jobs Originally published for http://e-sarkarinaukriblog.blogspot.com/ Submit & verify Email for Latest Free Jobs Alerts Subscribe सरकारी नौकरी - Government Jobs - Current Opening