कन्नौज में छात्रा से अश्लीलता पर भीड़ ने शिक्षक को बंधक बना धुना : 72825 प्रशिक्षु शिक्षकों की भर्ती Latest News

कन्नौज। स्कूल परिसर में नाबालिग छात्रा से अश्लीलता करना एक शिक्षक को मंहगा पड़ा गया। गुस्साए परिजनों ने आरोपी शिक्षक को बंधक बना धुनाई कर दी। बवाल बढ़ने पर पहुंची पुलिस ने उसे भीड़ के चंगुल से मुक्त करा थाने ले आई। वहीं शिक्षक को बेकसूर बताकर यूनियन के लोगों ने पुलिस पर दबाव बनाया।
इस पर सैकड़ों की भीड़ थाने के बाहर जमा हो गई। ग्रामीणों का आरोप है कि शिक्षक पहले भी कई छात्राओं और रसोइए के साथ अश्लीलता कर चुका है।
गुरुसहायगंज के बनियानी स्थित पूर्व माध्यमिक स्कूल में खेवराजपुरवा निवासी सियाराम सहायक अध्यापक है। उसकी साल 2006 में यहां पोस्टिंग हुई थी। ग्रामीणों का आरोप है कि शुक्रवार को उसने कक्षा छह की छात्रा के साथ अश्लीलता की। छात्रा ने यह बात अपने परिजनों को बताई। शनिवार की सुबह परिजन ग्रामीणों के साथ स्कूल पहुंचे। विरोध जताने पर शिक्षक सियाराम ने छात्रा का नाम स्कूल से काटने की धमकी दी। बवाल बढ़ने पर ग्रामीणों ने स्कूल में ही सियाराम को बंधक बना पिटाई शुरू कर दी। सूचना पर गुरुसहायगंज की फोर्स पहुंची और शिक्षक को ग्रामीणों के चंगुल से मुक्त कराया। ग्रामीणों का आरोप है कि शिक्षक पहले गांव में हुई एक हत्या के मामले में आरोपित रह चुका है। चार दिन पहले उसने एक छात्रा के साथ अश्लीलता की थी। इस पर ग्रामीणों ने विरोध किया था। आरोप है कि छेड़छाड़ से त्रस्त होकर रसोइए ने भी काम छोड़ दिया। पुलिस के सामने ही कई छात्राओं ने आरोप लगाया कि पढ़ाने के नाम पर शिक्षक उन सबसे अक्सर अश्लीलता करता है। विरोध पर न पढ़ने का बहाना बना पिटाई करता है। पुलिस जब सियाराम को हिरासत में लेकर थाने पहुंची तो वहां शिक्षक संघ के कुछ पदाधिकारियों ने यह कहकर दबाव बनाया कि पढ़ाई को लेकर शिक्षक ने छात्रा की पिटाई की थी, जिस पर परिजनों ने झूठा आरोप लगा मारपीट की। पुलिस के बैकफुट होने की खबर ग्रामीणों को लगी तो दो ट्रैक्टरों में भरकर महिलाएं और पुरुष कोतवाली पहुंच गए। सभी ने थाना पुलिस से मांग की कि शिक्षक को छोड़ा गया तो वह लोग अफसरों से शिकायत दर्ज कराएंगे। थानेदार का कहना है कि शिक्षक को हिरासत में ले लिया गया है। छात्रा के परिजनों की तहरीर पर जल्द मुकदमा दर्ज कर कार्रवाई की जाएगी।
IMG_20150801_112103IMG_20150801_135954

सरकारी नौकरी - Government of India Jobs Originally published for http://e-sarkarinaukriblog.blogspot.com/ Submit & verify Email for Latest Free Jobs Alerts Subscribe सरकारी नौकरी - Government Jobs - Current Opening All Exams Preparations , Strategy , Books , Witten test , Interview , How to Prepare & other details