निरीक्षण से हड़कंप , छह हेडमास्टरों से मांगा स्पष्टीकरण : 72825 प्रशिक्षु शिक्षकों की भर्ती Latest News

जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी अंबरीष कुमार यादव ने पूरनपुर ब्लाक क्षेत्र के परिषदीय विद्यालयों का निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान छह हेडमास्टर गैर हाजिर पाए गए, तो जोगीठेर में कुछ बच्चों को ड्रेस का वितरण नहीं पाया गया। इन शिक्षकों से स्पष्टीकरण तलब किया गया। निरीक्षण से हड़कंप मचा रहा।
बीएसए को निरीक्षण में बरखेड़ा ब्लाक क्षेत्र प्राथमिक विद्यालय गाजीपुर कुंडा की हेडमास्टर प्रज्ञा सिंह दो व चार जनवरी को गैर हाजिर मिली। जूनियर हाईस्कूल में 112 में 24 बच्चे उपस्थित मिले। इस पर दोनों हेडमास्टरों से स्पष्टीकरण मांगा गया। प्राथमिक विद्यालय ढल्लिया बंद पाया गया। प्राथमिक विद्यालय बहादुरपुर हुक्मी में हेडमास्टर गुंजननाथ सक्सेना व सहायक अध्यापक विसपाल सिंह आर्य गैर हाजिर रहे। जूनियर हाईस्कूल में हेडमास्टर प्रेम नारायन व सहायक अध्यापक आशीष मिश्र गैर हाजिर रहे। वेतन काटने के निर्देश दिए गए। प्राथमिक विद्यालय जोगीठेर में कम उपस्थिति पर हेडमास्टर उर्मिला देवी से स्पष्टीकरण मांगा गया। 1जूनियर हाईस्कूल जोगीठेर की हेडमास्टर मीरा सक्सेना ने 13 बच्चों को ड्रेस वितरित नहीं की। 57 में 23 बच्चे उपस्थित मिले। इनके खिलाफ अनुशासनात्मक कार्रवाई की संस्तुति की गई। प्राथमिक विद्यालय अमरा करोड़ की हेडमास्टर सुनीता देवी का कम हाजिरी पर स्पष्टीकरण मांगा गया।
फोन से चेक हुए स्कूल1बीएसए ने पूरनपुर ब्लाक के कुछ स्कूलों का फोन करके निरीक्षण किया, जिसमें जूनियर हाईस्कूल कसगंजा के हेडमास्टर मुरारीलाल भारती नहीं थे। स्पष्टीकरण मांगा गया। इसके अलावा जूनियर हाईस्कूल केशोपुर, फत्तेपुर, घुंघचाई, घाटमपुर का निरीक्षण किया।

http://e-sarkarinaukriblog.blogspot.com/
ताज़ा खबरें - प्रशिक्षु शिक्षकों की भर्ती गन्दे काम -->> Breaking News: सरकारी नौकरी - Army /Bank /CPSU /Defence /Faculty /Non-teaching /Police /PSC /Special recruitment drive /SSC /Stenographer /Teaching Jobs /Trainee / UPSC