Ticker

6/recent/ticker-posts

Ad Code

गरीब बच्चों को निजी स्कूलों में आठवीं तक मुफ्त शिक्षा : 72825 प्रशिक्षु शिक्षकों की भर्ती Latest News

जागरण संवाददाता, अलीगढ़ : डीएम डॉ. बलकार सिंह ने कहा कि अभ्युदय फाउंडेशन की ओर से गरीब बच्चों का दाखिला स्कूलों में कराकर मुफ्त शिक्षा दी जा रही है। उन्होंने बताया कि यह योजना अनुसूचित जाति, अनुसूचित जनजाति व अन्य पिछड़ा वर्ग के परिवार से ताल्लुक रखने वाले बच्चों के लिए है।
अगर परिवार आर्थिक रूप से कमजोर है तो ऐसे परिवार के बच्चे भी इसका लाभ ले सकते हैं। ऐसे बच्चों का दाखिला नर्सरी या कक्षा एक में प्राइवेट स्कूलों में हो सकता है।
आठवीं कक्षा तक स्कूल की फीस, किताबों और यूनिफार्म का खर्चा भी मां-बाप को नहीं उठाना पड़ेगा।1सोमवार को डीएम की अध्यक्षता में कलक्ट्रेट सभागार में कार्यशाला हुई। इसमें लखनऊ से आईं भारत अभ्युदय फाउंडेशन की चेयरपर्सन शमीमा बानो ने तमाम बातें बताईं। इसमें शहर के विद्यालयों के संचालक, प्रधानाचार्य, अध्यापक आदि शामिल हुए। डीएम ने बीएसए संजय कुमार को निर्देश दिया कि वह अगले माह ही गरीब लोगों के बच्चों का एडमिशन प्राइवेट स्कूलों में कराना सुनिश्चित कराएं।1शमीमा ने बताया कि स्कूल में एडमिशन के लिए आधार कार्ड, वोटर कार्ड, राशन कार्ड, ड्राइविंग लाइसेंस या बैंक पासबुक में से किसी एक की फोटोकॉपी, जाति प्रमाण पत्र व बच्चे का जन्म प्रमाण पत्र की आवश्यकता होगी। दुर्बल वर्ग के व्यक्तियों को अपना आय प्रमाण पत्र अथवा बीपीएल राशन कार्ड भी लाना होगा। शमीमा ने बताया कि 08030636329 हेल्प लाइन नंबर पर मिस्ड कॉल देकर अधिक जानकारी प्राप्त कर सकते हैं। जिला विद्यालय निरीक्षक राजू राणा भी थे।
गरीब बच्चों को निजी स्कूलों में आठवीं तक मुफ्त शिक्षा
Sponsored links :
ताज़ा खबरें - प्रशिक्षु शिक्षकों की भर्ती Breaking News: सरकारी नौकरी - Army /Bank /CPSU /Defence /Faculty /Non-teaching /Police /PSC /Special recruitment drive /SSC /Stenographer /Teaching Jobs /Trainee / UPSC

latest updates

latest updates