Advertisement

आरक्षण में प्रमोशन पाने वाले 407 शिक्षकों की पदानवत प्रक्रिया रद, कमेटी लेगी फैसला

रायबरेली : जनपद में आरक्षण में प्रमोशन पाने वाले 407 शिक्षकों की पदानवत प्रक्रिया को रद कर दिया गया। पदानवत प्रक्रिया रद होने के कारण मूल पद पर रहने वाले शिक्षक वर्तमान में वेतन देयकों का लाभ लेते रहेंगे। वहीं आने वाले दिनों में पदानवत प्रक्रिया का फैसला प्रमोशन लेने वाली कमेटी को सौंप दिया गया है।

मालूम हो कि प्रमोशन में आरक्षण पाने वाले र्किमयों को कोर्ट ने पदानवत करने के आदेश दिए थे। जिसके पालन में बीएसए ने जिले के 407 शिक्षकों को पदानवत का पत्र थमा दिया, लेकिन पदानवत प्रक्रिया में प्रमोशन के लिए बनी कमेटी को शामिल नहीं किया गया। जिसके चलते पदानवत प्रक्रिया को निरस्त कर दिया गया। ऐसे में बताया जा रहा है कि पदानवत प्रक्रिया निरस्त होने के बाद शिक्षक अपने मूल पदों पर तैनात रहेंगे और वेतन देयकों का लाभ भी उठाएंगे। लेकिन अब पदानवत प्रक्रिया के मामले को शिक्षकों को पदोन्नति देने वाली कमेटी की झोली में डाल दिया गया। प्रभारी बीएसए ने बताया कि कमेटी का फैसला ही सर्वोपरि माना जाएगा।
sponsored links:
ख़बरें अब तक - 72825 प्रशिक्षु शिक्षकों की भर्ती - Today's Headlines

UPTET news