Tuesday 31 May 2016

प्रदेश में शिक्षकों और पुलिस की काफी जगह खाली है। क्या उसे चुनाव के बाद भरा जाएगा? : दैनिक जागरण के वरिष्ठ कार्यकारी संपादक प्रशांत मिश्र

मुख्यमंत्री अखिलेश : समाजवादी सरकार ने बड़े पैमाने पर नौजवानों को सरकारी विभागों में नौकरी देने का काम किया है। यह जरूर है कि विघ्नसंतोषी लोग सरकार के प्रयास में तरह-तरह से अड़ंगा लगाने का प्रयास करते रहे हैं।
हमने शिक्षा व्यवस्था सुधारने के साथ-साथ वर्षों से पूरी निष्ठा एवं मेहनत से काम कर रहे शिक्षामित्रों को स्थायी तौर पर समायोजित करने का काम किया। इसी प्रकार पुलिस में कार्य बल की कमी को देखते हुए कई कदम उठाए गए।
पुलिस में बड़े पैमाने पर आरक्षियों की भर्ती की जा चुकी है। इसके साथ ही अतिरिक्त आरक्षियों की भर्ती का काम चल रहा है। तमाम दूसरे विभागों में भी भर्तियां की गर्इं। भर्ती प्रक्रिया को सुगम और सुचारू बनाने के लिए अधीनस्थ सेवा चयन आयोग गठित किया गया।

sponsored links:
ख़बरें अब तक - 72825 प्रशिक्षु शिक्षकों की भर्ती - Today's Headlines