मांगों पर अड़े शिक्षक, बैरंग लौटे अफसर

कानपुर, जागरण संवाददाता : डीआईओएस कार्यालय में कई दिनों से धरना और क्रमिक अनशन पर बैठे शिक्षकों को मनाने पहुंचे प्रशासनिक अफसरों को बैरंग लौटना पड़ा। मांगें पूरी न होने तक आंदोलन जारी रखने का एलान किया।
गुरुवार दोपहर को एसीएम पांच राकेश कुमार कर्नलगंज थाने का फोर्स लेकर पहुंचे। डीआईओएस के कार्यालय में एसीएम की मौजूदगी में दो शिक्षक संगठनों के पदाधिकारियों को बातचीत के लिए बुलाया गया। उत्तर प्रदेश माध्यमिक वित्तविहीन शिक्षक संघ के प्रदेश अध्यक्ष ओमप्रकाश बागी ने कहा वित्तविहीन शिक्षकों की सीडी डीआईओएस की लापरवाही के चलते शासन को नहीं भेजी गईं। दूसरे संगठन के पदाधिकारियों ने 17 दिन से धरने पर बैठे शिक्षकों को जवाहर लाल नेहरू इंटर कालेज कल्याणपुर में कार्यभार ग्रहण कराने कहा। इस पर डीआईओएस मुहम्मद इब्राहिम ने कहा वह कालेज के खिलाफ नियमानुसार कार्रवाई कर चुके हैं। इसी तरह वित्तविहीन शिक्षकों की सीडी को लेकर कहा कि इस संबंध में भी आदेश जारी कर दिए हैं। बातचीत के दौरान ही एसीएम पांच राकेश कुमार ने शिक्षक संगठन के पदाधिकारियों से धरना व क्रमिक अनशन निरस्त करने को कहा मगर पदाधिकारी नहीं माने। पदाधिकारियों ने कहा कि जब तक डीआईओएस कार्यभार ग्रहण नहीं करा देते, तब तक धरना और क्रमिक अनशन जारी रहेगा।
sponsored links:
ख़बरें अब तक - 72825 प्रशिक्षु शिक्षकों की भर्ती - Today's Headlines