हरदोई, जागरण संवाददाता : उत्तर प्रदेश प्राथमिक शिक्षक संघ ने मांग की कि हर महीने समय से वेतन दिया जाए। अभी तक मई का वेतन न मिलने पर शिक्षकों ने आक्रोश जताया।
प्राथमिक शिक्षक संघ के जिलाध्यक्ष शिवशंकर पांडेय की अगुवाई में जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी व वित्त एवं लेखाधिकारी को एक ज्ञापन दिया गया। जिसमें मांग दी गई कि प्रत्येक माह का वेतन समय से दिया जाए। जून की 3 तारीख हो गई है लेकिन अब तक मई का वेतन नहीं दिया गया है। पदोन्नति प्राप्त शिक्षकों का पदोन्नति तिथि से सामूहिक बिल बनवाकर एरियर का शीघ्र भुगतान कराया जाए। अप्रैल 2004 के बाद नियुक्त शिक्षकों की शासन की मंशानुसार नवीन पेंशन योजना में कटौती मई से ही प्रारंभ की जाए। शासनादेश के अनुरूप शिक्षकों को 17140 व 18150 रुपये का लाभ दिया जाए। शासनादेश के अनुसार वेतन विसंगति दूर की जाए। उच्च प्राथमिक विद्यालय के प्रधानाध्यापक पद पर पदोन्नति शीघ्र की जाए। समस्त शिक्षकों की त्रुटिरहित लेखा पर्चियां शीघ्र ही संगठन को उपलब्ध कराई जाएं। जिन शिक्षकों के चारो सत्यापन हो चुके हैं। उनका सामूहिक बिल बनवाकर एरियर भुगतान किया जाए। विद्यालय प्रबंध समिति खाता व मिडडे मील निधि खाता में भेजे जाने वाली धनराशि का विवरण प्रधानाध्यापक को उपलब्ध कराया जाए। मांग रखी कि शिक्षकों को गैर शैक्षणिक कार्यों में न लगाया जाए। रसोइयों का बकाया मानदेय शीघ्र दिलाया जाए। इस मौके पर हरिशंकर पांडेय,अनन्तराम पांडेय, संदीप पटेल, आलोक द्विवेदी, अशोक अवस्थी, अखिलेंद्र पांडेय रहे।
sponsored links:
ख़बरें अब तक - 72825 प्रशिक्षु शिक्षकों की भर्ती - Today's Headlines