शिक्षक नेता के निलंबन पर घेरीं बीएसए, हंगामा

हाथरस। प्राथमिक शिक्षक संघ के जिलाध्यक्ष सुरेश कुमार शर्मा को बेसिक शिक्षा अधिकारी रेखा सुमन ने गुरुवार की देर रात दोहरी नियुक्ति के लाभ के आरोप में निलंबित किया। जानकारी मिलने पर शुक्रवार को बड़ी संख्या में शिक्षक बीएसए कार्यालय पहुंचे और बीएसए का घेराव कर लिया।
शिक्षकों ने बीएसए को कार्यालय से तब तक नहीं उठने दिया, जब तक शिक्षक नेता का निलंबन आदेश बीएसए ने निरस्त नहीं कर दिया। करीब तीन घंटे तक बीएसए कार्यालय में हंगामे की स्थिति रही। शिक्षकों की विभागीय अधिकारियों से तीखी नोक-झोंक भी हुई।
विकास खंड मुरसान के उच्च प्राथमिक विद्यालय खेड़ा बरामई में तैनात प्राथमिक शिक्षक संघ के जिलाध्यक्ष सुरेश कुमार शर्मा की गत दिनों एसडीएम सदर को एक शिकायत मिली थी। आरोप था कि शिक्षक नेता ने मृतकाश्रित का दोहरा लाभ प्राप्त किया है। इस शिकायत के बाद विभागीय जांच भी प्रस्तावित कर दी गई। बीएसए ने शिकायत की जांच के लिए खंड शिक्षा अधिकारी मुरसान नंदित कुमार गुप्ता, बीईओ सासनी अखिलेश कुमार यादव एवं नगर शिक्षा अधिकारी हिमांचल वशिष्ठ की तीन सदस्यीय टीम को जांच के लिए अधिकृत कर दिया है।
लेकिन अचानक  गुरुवार को बिना जांच रिपोर्ट आए ही बीएसए रेखा सुमन ने शिक्षक नेता को निलंबित करने के आदेश जारी कर दिए। इस तरह शिक्षक नेता के निलंबन की खबर लगते ही जिले भर के शिक्षकों में आक्रोश पनप गया। शुक्रवार को जैसे ही शिक्षकों को बीएसए के अपने कार्यालय में उपस्थित होने की सूचना मिली। सैकड़ों शिक्षक अपनी बाइकों से बीएसए कार्यालय पहुंच गए। इन शिक्षकों ने पूरा कार्यालय घेर लिया। शिक्षकों ने बीएसए को साफ शब्दों में समझाया कि शिकायत की बिना सत्यता जाने ही की गई कार्रवाई किसी भी कीमत पर बर्दाश्त नहीं की जाएगी। उन्होंने बीएसए का आदेश निरस्त नहीं होने तक कार्यालय का घेराव रखने की चेतावनी भी दी।

फिलहाल सुरेश कुमार का निलंबन आदेश रद कर दिया गया है। जांच चल रही है। जांच कमेटी की जो रिपोर्ट आएगी, उसके तथ्यों के आधार पर कार्रवाई की जाएगी। इस संबंध में आरोपी शिक्षक से लिखित सहमति पत्र भी ले लिया गया है।
रेखा सुमन, बीएसए हाथरस

sponsored links:
ख़बरें अब तक - 72825 प्रशिक्षु शिक्षकों की भर्ती - Today's Headlines