बेसिक शिक्षा विभाग के संपूर्ण वेतन हेड सीज , विभाग में हड़कंप

जौनपुर : बेसिक शिक्षा विभाग के संपूर्ण हेड सीज कर दिया गया है। यह कार्रवाई उपभोक्ता फोरम के आदेश पर मुख्य कोषागार से किया गया है। जानकारी होने पर विभाग में हड़कंप मच गया है। इस कार्रवाई से बेसिक शिक्षा विभाग समस्त कर्मचारियों का वेतन नहीं मिल पाएगा।

विभागीय सूत्रों के मुताबिक राम शिरोमणि बनाम बेसिक शिक्षा अधिकारी का मामला चल रहा था। जिसमें राम शिरोमणि को एक लाख 62 हजार रुपये का भुगतान करने का आदेश दिया गया, ¨कतु ऐसा नहीं किया गया। इसे संज्ञान में लेते हुए उपभोक्ता फोरम से बेसिक शिक्षा विभाग के समस्त हेड को सीज करने का आदेश दिया गया है। इस संबंध में मुख्य कोषागार को पत्र भी प्रेषित किया गया है। जिसमें निर्देशित किया गया है कि उपभोक्ता फोरम के आदेश का पालन शीघ्र कराया जाए। साथ ही इस संबंध में की गई कार्यवाही से 15 दिन के अंदर अवगत कराया जाए। सूत्रों के मुताबिक गुरुवार की देर शाम उपभोक्ता फोरम के इस आदेश पर बेसिक शिक्षा विभाग के संपूर्ण हेड को सीज कर दिया गया है। इस कार्रवाई के चलते अधिकारी, शिक्षक, कर्मचारियों तक के वेतन का भुगतान नहीं हो पाएगा।
sponsored links:
ख़बरें अब तक - 72825 प्रशिक्षु शिक्षकों की भर्ती - Today's Headlines