मृतक आश्रितों को शीघ्र नियुक्ति दें : शिक्षामित्र वेलफेयर एसोसिएशन

कन्नौज, जागरण संवाददाता : इलाहाबाद कोर्ट द्वारा शिक्षामित्रों की समायोजन प्रक्रिया को रद कर दिया गया था। इससे आहत होकर कई समायोजित शिक्षकों की आकस्मिक मृत्यु हो गई थी। बेसिक शिक्षा विभाग मृतक आश्रितों को शीघ्र नियुक्ति दें।

यह बात आदर्श शिक्षामित्र वेलफेयर एसोसिएशन के अध्यक्ष मानवेन्द्र ¨सह ने कही। वह सदर ब्लाक संसाधन केंद्र पर आयोजित हुई बैठक को संबोधित कर रहे थे। उन्होंने कहा कि समायोजित शिक्षकों की मृत्यु के उपरांत उनके आश्रितों को परिवार को जीवन-यापन करने में दिक्कतें आ रही है। अध्यक्ष ने कहा कि बेसिक शिक्षा विभाग सभी मृतक समायोजित शिक्षकों के आश्रितों को बेसिक शिक्षा परिषद के सचिव से स्वीकृत लेकर योग्यतानुसार नियुक्ति प्रदान करें। जिससे वह परिवार का भरण-पोषण कर सकें। जिला महामंत्री अजीत दीक्षित ने कहा कि सरकार समायोजित शिक्षकों का स्थानांतरण जल्द कर करें। इसमें वह मूल ब्लाक में पहुंचकर शिक्षा की गुणवत्ता में सुधार ला सके। विनय मिश्रा ने कहा कि सभी समायोजित शिक्षक कोर्ट में अगली सुनवाई के लिए एकजुट होकर अपना पक्ष रखें। इसमें समायोजित शिक्षकों को जीत मिल सके। बाद में संगठन के पदाधिकारियों ने बेसिक शिक्षा अधिकारी को ज्ञापन सौंपा। कश्मीर ¨सह, मुकेश कुमार, युसुफ वारसी, दीपेन्द्र यादव, घनश्याम यादव, राजकुमार, रावेन्द्र कुमार आदि लोग मौजूद रहे।

sponsored links:
ख़बरें अब तक - 72825 प्रशिक्षु शिक्षकों की भर्ती - Today's Headlines