बीएलओ की ड्यूटी न करने पर 32 शिक्षकों को नोटिस

मैनपुरी : निर्वाचन कार्य में बीएलओ की ड्यूटी नहीं करने वाले परिषदीय विद्यालय के 32 शिक्षकों को नोटिस जारी किया गया है। ये शिक्षक दो दिन में यदि अपनी ड्यूटी नहीं संभालते हैं, तो इनके विरुद्ध निलंबन की कार्रवाई कर दी जाएगी।
परिषदीय विद्यालयों में कार्यरत 32 शिक्षकों को बीएलओ की जिम्मेदारी सौंपी गई थी। पिछले एक महीने से ये शिक्षक बीएलओ की ड्यूटी पर नहीं आ रहे हैं। कई बार इन शिक्षकों को फोन पर भी अवगत कराया जा चुका है लेकिन उसके बाद भी ये शिक्षक अपनी ड्यूटी का निर्वहन नहीं कर रहे हैं। अब इन शिक्षकों के विरुद्ध विभाग ने नोटिस जारी कर इनके विरुद्ध निलंबन की कार्रवाई करने की बात कही है। प्रभारी जिला बेसिक शिक्षाधिकारी भारती शाक्य ने कहा कि दो दिन में बीएलओ का कार्यभार नहीं संभालने वाले शिक्षकों के विरुद्ध निलंबन की कार्रवाई कर दी जाएगी और वेतनवृद्धि भी रोकी जाएगी।

sponsored links:
ख़बरें अब तक - 72825 प्रशिक्षु शिक्षकों की भर्ती - Today's Headlines