टीचर को डबल सैलरी देता रहा बेसिक शिक्षा विभाग

गोरखपुर में गडबडियों और मनमानेपन के लिए लगातार सुर्खियों में रहने वाले बेसिक शिक्षा विभाग का एक अजीबोगरीब कारनामा सामने आया है। विभाग एक टीचर को महीनों डबल सैलरी देता रहा। पिछले दिनों स्वर्गीय हो चुके कुछ शिक्षकों को सैलरी देने को  लेकर भी विभाग के लोग चर्चा में हैं।
डब सैलरी  देने के मामले में बीएसए दफ्तर का लेखा विभाग चूकवश ऐसा होने की बात कह रहा है। विभाग के बाबुओं का कहना है कि मार्च और अप्रैल के वेतन बिल में शिक्षिका का नाम गलती से दो बार छप गया था। वेतन धनराशि समान थी। बैंक खाता नंबर पर ध्यान न दिए जाने के कारण गलती से एक ही खाते में दो बार सैलरी चली गई। मई के वेतन बिल में यह मामला पकड़ लिया गया। बीएसए ने बाबुओं को चेतावनी देते हुए सावधानी से काम लेने को कहा है ताकि भविष्य में ऐसा न हो।
sponsored links:
ख़बरें अब तक - 72825 प्रशिक्षु शिक्षकों की भर्ती - Today's Headlines