Breaking Posts

Top Post Ad

चयनित सात अभ्यर्थियों ने सौंपा केस वापसी का शपथपत्र : सोलह हजार शिक्षक भर्ती

बदायूं : सोलह हजार शिक्षक भर्ती काउंस¨लग में अनदेखी का आरोप लगाते हुए कोर्ट जाने वाले तेरह अभ्यार्थियों में सात अभ्यार्थियों ने केस वापसी का शपथ पत्र सौंप दिया है। इस संबंध में आज यानी बुधवार को हाईकोर्ट में सुनवाई होना प्रस्तावित है।
मंगलवार को बीएसए भर्ती प्रकरण से जुड़े सभी दस्तावेज लेकर इलाहाबाद के लिए रवाना हो गए हैं। गत माह 21 जून को शिक्षक भर्ती की काउंस¨लग हुई थी। इसमें डिप्लोमा स्पेशल एजूकेशन (डीएसई) धारकों को काउंस¨लग में शामिल नहीं किया गया था। इसके विरोध में तेरह अभ्यार्थी कोर्ट चले गए थे। हालांकि शिक्षा विभाग का तर्क है कि डीएसई धारकों को काउंस¨लग में शामिल किए जाने का कोई आदेश नहीं था। इस वजह से उन्हें काउंस¨लग में शामिल नहीं किया गया। मगर 23 जून को इस संबंध में शिक्षा विभाग ने डीएसई धारकों को काउंस¨लग में शामिल होने का फरमान जारी कर दिया। लिहाजा 24 जुलाई को फिर से काउंस¨लग हुई। इसमें डिप्लोमा स्पेशल एजूकेशन वाले तेरह अभ्यार्थियों में सात का चयन कर लिया गया। छह अभ्यार्थियों की मेरिट कम होने की वजह से चयन न होने की बात कही गई है। मामला कोर्ट में पहुंचने के बाद से चयनित अभ्यार्थियों को नियुक्ति पत्र वितरण पर रोक लगा दी गई थी। बीएसए प्रेमचंद यादव ने कहा कि डीएसई धारक सात अभ्यार्थियों ने केस वापसी का शपथ पत्र दे दिया है। कोर्ट में आज सुनवाई है। कोर्ट के निर्णय के बाद चयनित अभ्यार्थियों को नियुक्ति पत्र वितरित किए जाएंगे।
sponsored links:
ख़बरें अब तक - 72825 प्रशिक्षु शिक्षकों की भर्ती - Today's Headlines

No comments:

Post a Comment

Facebook