latest updates

latest updates

सेना भर्ती रैली 29 से कानपुर में, 13 जिलों के अभ्यर्थी लेंगे हिस्सा 18 जुलाई तक ऑनलाइन पंजीकरण

लखनऊ : सेना में सैनिक जीडी, तकनीशियन, नर्सिग सहायक, क्लर्क और ट्रेडसमैन के पदों पर भर्ती के लिए 29 जुलाई से 10 अगस्त तक कानपुर कैंट के कैवेलरी ग्राउंड में रैली का आयोजन किया जाएगा। इस रैली में
लखनऊ सहित 13 जिलों के अभ्यर्थी हिस्सा ले सकेंगे।
भर्ती प्रकिया में शामिल होने के लिए अभ्यर्थी अपना ऑनलाइन पंजीकरण भारतीय सेना की वेबसाइट WWW.JOININDIANARMY.COM पर कर सकते हैं। ऑनलाइन पंजीकरण 18 जुलाई तक होगा। रैली के लिए लखनऊ, औरैया, बांदा, बाराबंकी, चित्रकूट, फतेहपुर, गोंडा, हमीरपुर, कन्नौज, कानपुर देहात, कानपुर नगर, महोबा और उन्नाव जिलों के अभ्यर्थी पंजीकरण के बाद 19 जुलाई से ऑनलाइन ही अपना प्रवेश पत्र हासिल कर सकेंगे। सेना तहसील के अनुसार शामिल होने वाले अभ्यर्थियों का डाटा बनाएगी, जिससे अधिक भीड़ वाली तहसील के अभ्यर्थियों को दो दिन मौका दिया जा सकेगा। प्रवेश पत्र में अभ्यर्थी को उनके जिले की रैली की तारीख और उसके समय की जानकारी दे दी जाएगी। सेना इस रैली में दो शाखा भर्ती कार्यालयों के जिलों को शामिल करेगी। 1ऐसा इसलिए क्योंकि प्रदेश में होने वाले विधानसभा चुनाव के कारण जिला प्रशासन व पुलिस से सहयोग न मिलने पर भर्ती रैली प्रभावित न हो, इसे देखते हुए ही रक्षा मंत्रलय ने हर कैलेंडर में भर्ती रैलियों की संख्या कम कर दी है। अप्रैल 2017 से शुरू होने वाले नए भर्ती कैलेंडर में पूर्व की स्थिति बहाल होने की संभावना है।

sponsored links:
ख़बरें अब तक - 72825 प्रशिक्षु शिक्षकों की भर्ती - Today's Headlines

latest updates