latest updates

latest updates

परिषदीय विद्यालयों में अटैचमेंट का खेल खत्म

जागरण संवाददाता, मैनपुरी: परिषदीय विद्यालयों में अटैचमेंट का खेल खत्म हो गया है। दो सैकड़ा से अधिक शिक्षक अब मूल तैनाती पर वापस हो जाएंगे। नए सत्र में किसी भी शिक्षक का अटैचमेंट नहीं किया जाएगा। जो भी विद्यालय एकल अथवा खाली चल रहे हैं उन्हें नई नियुक्तियों से भरा जाएगा।

परिषदीय विद्यालयों में अचैटमेंट का पुराना खेल लंबे समय से चला आ रहा है। राजनीतिक दबाव में बीएसए और खंड शिक्षाधिकारी शिक्षकों को मूल तैनाती से हटाकर मनमाफिक विद्यालय में अटैचमेंट कर देते हैं, जिससे विद्यालयों में पठन-पाठन की स्थितियां भी खराब होती हैं और तमाम ऐसे विद्यालय होते हैं जिनमें शिक्षकों की कमी हो जाती है और कई विद्यालयों में मानक से अधिक शिक्षक पहुंच जाते हैं।<script async src="//pagead2.googlesyndication.com/pagead/js/adsbygoogle.js"></script>
<!-- http://e-sarkarinaukriblog.blogspot.com/ -->
<ins class="adsbygoogle"
     style="display:inline-block;width:336px;height:280px"
     data-ad-client="ca-pub-8154152577857357"
     data-ad-slot="5012733877"></ins>
<script>
(adsbygoogle = window.adsbygoogle || []).push({});
</script>

अटैचमेंट का ये खेल पिछले कई सालों से चला आ रहा है। शासन से स्थानांतरण नीति समय पर लागू नहीं होने से शिक्षकों को दिक्कतें भी रहती हैं। यही वजह है कि विभागीय अफसर भी अटैचमेंट का रास्ता निकालकर अपने चहेतों को राहत देने का काम करते हैं, लेकिन अब यह अटैचमेंट प्रक्रिया नहीं चलेगी। सभी खाली और एकल विद्यालयों में शिक्षकों की नई नियुक्तियां हो रही हैं उन्हीं से शिक्षकों की आवश्यकता की पूर्ति की जाएगी।
'नवीन शिक्षा सत्र में कोई भी अटैचमेंट नहीं होगा। जो भी शिक्षक मूल तैनाती से अन्य विद्यालयों में अटैच किए गए हैं उनमें नए शिक्षक भेजकर अटैचमेंट समाप्त कर दिया जाएगा और उन्हें मूल विद्यालय पर तैनाती दी जाएगी।'

-भारती शाक्य, प्रभारी बीएसए।
sponsored links:
ख़बरें अब तक - 72825 प्रशिक्षु शिक्षकों की भर्ती - Today's Headlines

latest updates