Advertisement

टीजीटी अंग्रेजी में 2328 अभ्यर्थी सफल: चयन बोर्ड ने घोषित किया रिजल्ट ’साक्षात्कार की तारीख का जल्द होगा एलान

राज्य ब्यूरो, इलाहाबाद : माध्यमिक शिक्षा सेवा चयन बोर्ड उत्तर प्रदेश ने वर्ष 2013 का एक और परीक्षा परिणाम जारी किया है। मंगलवार को चयन बोर्ड ने टीजीटी (स्नातक शिक्षक) अंग्रेजी की लिखित परीक्षा का रिजल्ट घोषित किया, इसमें 2328 अभ्यर्थी सफल हुए हैं।
एक सीट के सापेक्ष तीन दावेदारों को साक्षात्कार में बुलाया जाएगा। इंटरव्यू की तारीखों का एलान जल्द होगा। चयन बोर्ड ने पिछले सप्ताह ही कला, कामर्स, संगीत वादन एवं संगीत गायन का लिखित परीक्षा का परिणाम जारी किया था।1माध्यमिक शिक्षा सेवा चयन बोर्ड ने वर्ष 2013 टीजीटी-पीजीटी की परीक्षा वर्ष 2015 में ही कराई थी। पिछले महीने 2013 प्रवक्ता के साक्षात्कार होने एवं 2011 की टीजीटी-पीजीटी लिखित परीक्षा के कारण परिणाम नहीं जारी हो सके थे, वह प्रक्रिया पिछले सप्ताह से फिर तेज हुई है। चयन बोर्ड ने टीजीटी 2013 अंग्रेजी विषय की लिखित परीक्षा का परिणाम घोषित किया है। इसमें 2328 अभ्यर्थी सफल हुए हैं। 678 पदों के लिए साक्षात्कार में तीन गुना अभ्यर्थी बुलाए जाएंगे। आगे इनका साक्षात्कार होगा। इसकी तारीख अलग से जारी की जाएगी। चयन बोर्ड सूत्रों के अनुसार अब जल्द ही अन्य विषयों का परिणाम भी जारी होगा। ओएमआर शीट एवं कार्बन कॉपी के मिलान में काफी वक्त लगा है इसलिए परिणाम तेजी से जारी नहीं किए जा सके।

sponsored links:
ख़बरें अब तक - 72825 प्रशिक्षु शिक्षकों की भर्ती - Today's Headlines

UPTET news