यूपी में 16 लाख राज्य कर्मचारी कल से जाएंगे हड़ताल पर

ब्यूरो/अमर उजाला, लखनऊ यूपी के राज्य कर्मचारी 10 से 12 अगस्त तक यानी तीन दिन हड़ताल पर रहेंगे। वे केंद्र के समान भत्ते और कैशलेस इलाज की सुविधा समेत कई मांगें पूरी न होने से खफा हैं।

हड़ताल में राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन और मनरेगा कर्मियों समेत करीब 16 लाख कर्मचारियों के शामिल होने का दावा किया गया है। उधर, माध्यमिक शिक्षक संघ (चेतनारायण चंदेल गुट) ने भी हड़ताल में शामिल होने का एलान कर दिया है।

राज्य कर्मचारी संयुक्त परिषद के अध्यक्ष हरिकिशोर तिवारी ने बताया कि वर्ष 2013 में कर्मचारियों ने अपनी मांगों के समर्थन में 11 दिनों की हड़ताल की थी।

उस वक्त सरकार ने हाईकोर्ट में शपथपत्र देकर उनकी मांगों को पूरा करने की बात कही थी, लेकिन बाद में अपने उस वादे को ही भूल गई। यही नहीं, तत्कालीन मुख्य सचिव आलोक रंजन और मौजूदा मुख्य सचिव दीपक सिंघल ने मांगों से संबंधित प्रस्ताव कैबिनेट में लाने का वादा किया, मगर यह भी कोरे आश्वासन साबित हुए।

sponsored links:
ख़बरें अब तक - 72825 प्रशिक्षु शिक्षकों की भर्ती - Today's Headlines