Ticker

6/recent/ticker-posts

Ad Code

राज्यकर्मियों की कल से हड़ताल, केंद्रीय कर्मीयों की तरह सभी भत्तों की मांग

अमर उजाला ब्यूरो, इलाहाबाद विभिन्न मांगों को लेकर राज्यकर्मी 10 से 12 अगस्त तक हड़ताल पर रहेंगे। हड़ताल की सफलता के लिए राज्य कर्मचारी संयुक्त परिषद के पदाधिकारियों ने सोमवार को कई विभागों में जनसंपर्क किया और साथी कर्मचारियों से हड़ताल में बढ़चढ़ कर शामिल होने की अपील की।
कर्मचारी हड़ताल की पूर्व संध्या पर मंगलवार को मोटरसाइकिल जुलूस भी निकालेंगे।
राज्य कर्मचारी संयुक्त परिषद के बैनर तले तीन दिवसीय हड़ताल पर जा रहे कर्मचारियों की मांग है कि उनके इलाज की व्यवस्था में भ्रष्टाचार बंद हो और कैशलेस सुविधा प्रदान की जाए। राज्यकर्मियों को केंद्रीयकर्मियों की भांति सभी भत्ते दिए जाएं। फील्ड कर्मचारी पूरे दिन मोटरसाइकिल से घूमकर काम करते हैं लेकिन उन्हें 100 रुपये साइकिल भत्ता मिलता है। उन्हें मोटरसाइकिल भत्ता दिया जाए। साथ ही नियुक्ति में ठेकेदारी प्रथा समाप्त कर सीधी भर्ती के रास्ते खोले जाएं। कर्मचारी नेताओं ने सोमवार को परिषद के जिलाध्यक्ष अजय भारती के नेतृत्व में माध्यमिक शिक्षा परिषद, राजस्व परिषद, शिक्षा निदेशालय, वाणिज्य कर, परिवहन, स्वास्थ्य विभाग, अर्थ एवं सांख्यिकी, ग्राम विकास विभाग समेत कई विभागों में जनसंपर्क किया और साथी कर्मचारियों को इन मांगों से अवगत कराते हुए हड़ताल को सफल बनाने का आह्वान किया। कर्मचारियों की ओर से मंगलवार को मोटरसाइकिल जुलूस निकाला जाएगा, जो दिन में 11 बजे गवर्नमेंट प्रेस से शुरू होकर सिविल लाइंस सुभाष चौराहा, मेडिकल चौराहा, एलनगंज, कचहरी, सीएमओ कार्यालय, राजस्व परिषद, शिक्षा निदेशालय होते ही वापस गवर्नमेंट प्रेस पर समाप्त होगा।
पुरानी पेंशन के लिए आज घेरेंगे विधानसभा
पुरानी पेंशन लागू किए जाने की मांग को लेकर राज्य कर्मचारी और शिक्षक नौ अगस्त को विधानसभा का घेराव करेंगे। सोमवार को राज्य कर्मचारी महासंघ की बैठक में कर्मचारियों ने निर्णय लिया कि घेराव में शामिल होने के लिए इलाहाबाद से भी बड़ी संख्या में कर्मचारी लखनऊ जाएंगे। बैठक में कड़ेदीन यादव, घनश्याम पांडेय, विजयेंद्र सिंह, संजीव श्रीवास्तव, महेश दत्त शर्मा, देव शरण चौरसिया, चिंतामणि मिश्र आदि मौजूद रहे।
sponsored links:
ख़बरें अब तक - 72825 प्रशिक्षु शिक्षकों की भर्ती - Today's Headlines

Post a Comment

0 Comments

latest updates

latest updates