Ticker

6/recent/ticker-posts

Ad Code

बीस हजार शिक्षकों के तबादले फंसे, आसमान से गिरे, खजूर पर अटके

आसमान से गिरे, खजूर पर अटके। अंतर्जनपदीय तबादले के लिए आवेदन करने वाले बेसिक शिक्षकों का फिलहाल यही हाल है। प्रदेश के परिषदीय विद्यालयों में 20,500 शिक्षक-शिक्षिकाओं के अंतर्जनपदीय तबादले
की सूची फाइनल तो हो गई, लेकिन उसकी फाइल बेसिक शिक्षा के प्रमुख सचिव कार्यालय में अटक गई।
सूत्रों के मुताबिक विभाग के वरिष्ठ अधिकारी के हस्तक्षेप के कारण मामला अधर में लटक गया है। वहीं बढ़ते दबाव के बीच सचिव बेसिक शिक्षा परिषद संजय सिन्हा सप्ताह भर के अवकाश पर चले गए हैं। उन्होंने अस्वस्थ होने की बात कहते हुए शासन से अवकाश लिया है।
तबादला सूची में प्रमुख सचिव कार्यालय से हस्तक्षेप के बाद शिक्षक पसोपेश में हैं। अब तो विभागीय अधिकारी और कर्मचारियों यहां तक कहने लगे हैं कि शिक्षकों के तबादले का मामला धीरे-धीरे ठंडे बस्ते में जा रहा है। सूत्रों के मुताबिक सचिव बेसिक शिक्षा परिषद की ओर से तबादले की सूची तैयार करके प्रमुख सचिव बेसिक शिक्षा को भेज दी गई है। दस दिन बीत गए और सूची पर कोई निर्णय नहीं होने से दबाव बढ़ने लगा है। इधर सचिव बेसिक शिक्षा परिषद संजय सिन्हा अवकाश पर चले गए और उधर प्रमुख सचिव बेसिक शिक्षा द्वारा सूची पर संज्ञान नहीं लेने से मामला उलझ गया है। पता चला है कि प्रमुख सचिव बेसिक शिक्षा के खिलाफ प्रदेश भर से शिकायतें मुख्यमंत्री कार्यालय तक पहुंच रही हैं।

sponsored links:
ख़बरें अब तक - 72825 प्रशिक्षु शिक्षकों की भर्ती - Today's Headlines

Post a Comment

0 Comments

latest updates

latest updates