16 हजार की शिक्षक भर्ती से दूर करें पूर्व में चयनित शिक्षक, भर्ती प्रक्रिया किया आवेदन हो निरस्त

जागरण संवाददाता, फीरोजाबाद: 16,448 शिक्षक भर्ती की प्रक्रिया में कई ऐसे अभ्यर्थियों के भी आवेदन हैं, जिनका चयन पूर्व में हुई 15 हजार की शिक्षक भर्ती में हो गया है। वह शिक्षक बनकर स्कूलों में पढ़ा रहे हैं,
लेकिन उन्होंने इस भर्ती प्रक्रिया में भी आवेदन कर दिया है।
इन आवेदकों को इस भर्ती प्रक्रिया से बाहर करने के लिए डीएम और बीएसए को ज्ञापन सौंपा गया है।बीटीसी धारकों का कहना है कि 15 हजार शिक्षक भर्ती में आवेदन करने वाले ऐसे अभ्यर्थी चयनित हो गए हैं। चयन के बाद भी इन्होंने इस भर्ती में आवेदन कर दिया है। 15 हजार के पद पहले ही इनसे भरे जा चुके हैं। ऐसे में मेरिट हाई होने के कारण यह इस प्रक्रिया में भी ऊपर रहेंगे। घर से दूर नौकरी पाने वाले ये शिक्षक इस भर्ती प्रक्रिया में शामिल होकर घर के निकट नौकरी की तैयारी कर रहे हैं। ऐसे में अन्य अभ्यर्थियों का अहित होगा। 15 हजार में मिली नियुक्ति को छोड़ने पर वह पद भी रिक्त हो जाएंगे। उन पर फिर से चयन प्रक्रिया नहीं होगी, तो इसमें इनका चयन होने से जिन्हें नियुक्ति मिलनी चाहिए, वह बीटीसी धारक वंचित रह जाएंगे। बीटीसी धारकों ने जिला प्रशासन के साथ बीएसए सच्चिदानंद यादव को अपनी समस्या से अवगत कराया। इस पर बीएसए ने कहा कि इस मामले पर वे शिक्षा सचिव से बात करें।
ज्ञापन सौंपने वालों में महेंद्र प्रताप ¨सह, अंजेश कुमार, ज्योति यादव, रमन यादव, अभिषेक कुमार, रीता यादव, धर्मेंद्र कुमार, संदीप कुमार, आकाश यादव, अमित यादव, रजनी यादव, पूजा यादव, खुश्बू दुबे, सोनी यादव, प्रणय यादव, प्रीती यादव आदि प्रमुख हैं।
sponsored links:
ख़बरें अब तक - 72825 प्रशिक्षु शिक्षकों की भर्ती - Today's Headlines