Ticker

6/recent/ticker-posts

Ad Code

शिक्षामित्र के पदों पर पहले जिले के अभ्यर्थियों को मिलेगा मौका , अब 57 पद के सापेक्ष शुरू हुई भर्ती की तैयारी

बलरामपुर : बीटीसी पंद्रह शिक्षकों की भर्ती के तहत पहले चरण में 500 के सापेक्ष 387 अभ्यर्थियों के चयन के बाद अब विभाग द्वारा रिक्त बचे 57 पदों पर शिक्षकों की भर्ती किए जाने की तैयारी शुरू कर दी है।
विभाग द्वारा इसके लिए जल्द ही विज्ञप्ति जारी कर भर्ती के लिए आवेदन कर कट ऑफ में आने वाले गैर जनपद के अभ्यर्थियों को काउंसिलिंग के लिए बुलाया जाएगा।
बीटीसी पंद्रह हजारा शिक्षकों की भर्ती के क्रम में बलरामपुर जिले को कुल 500 पद मिले है। इन पदों पर भर्ती के लिए विभाग द्वारा पहले चरण में 387 अभ्यर्थियों को सहायक अध्यापक का नियुक्ति पत्र जारी किया गया। इसमें 351 अपने जिले व 36 प्रदेश के अन्य जिले के अभ्यर्थी शामिल हैं। वहीं इस भर्ती प्रकिया से बाहर किए गए शिक्षामित्र भर्ती में शामिल किए जाने के लिए कोर्ट पहुंच गए। और उनके भर्ती प्रक्रिया का मामला न्यायालय में लंबित होने के चलते विभाग द्वारा जिले में शिक्षामित्रों द्वारा काउंसिलिंग कर लिए गए शिक्षामित्रों के 56 पदों को न्यायालय के अंतिम आदेश तक सुरक्षित कर दिया गया। विभाग द्वारा अब अन्य जिले के अभ्यर्थियों के लिए रिक्त बचे 57 पदों पर भर्ती की तैयारी पुन: शुरू कर दी गई है। इसमें विभाग द्वारा रिक्त पदों के सापेक्ष वर्ग वार अभ्यर्थियों की कट ऑफ मेरिट तैयार की जा रही है। जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी अरुण कुमार ने बताया कि रिक्त बचे 57 पदों पर भर्ती के लिए अन्य जिले के अभ्यर्थियों की कट ऑफ मेरिट तैयार की जा रही है। मेरिट तैयार होने पर विज्ञापन प्रकाशित कर कट ऑफ में आने वाले अभ्यर्थियों को काउंसिलिंग के लिए बुलाया जाएगा। जिससे रिक्त पदों पर सहायक अध्यापकों की भर्ती की जा सके।
शिक्षामित्र के पदों पर पहले जिले के अभ्यर्थियों को मिलेगा मौका
बीएसए ने बताया कि इस भर्ती में शिक्षामित्रों द्वारा काउंसिलिंग कराए जाने व बाद में उन्हें इस प्रक्रिया से बाहर किए जाने के मामले में यदि न्यायालय का फैसला विभाग के पक्ष में आता है तो उनके 56 पदों पर होने वाली भर्ती में पहले जिले के अभ्यर्थियों को मौका दिया जाएगा। इस प्रक्रिया में भर्ती के लिए काउंसिलिंग कराने वाले शिक्षामित्र की श्रेणी के अनुसार पहले चरण में विभाग द्वारा जारी की गई अभ्यर्थियों की कट ऑफ मेरिट को पदों के सापेक्ष घटाकर अभ्यर्थियों की भर्ती की जाएगी।
sponsored links:
ख़बरें अब तक - 72825 प्रशिक्षु शिक्षकों की भर्ती - Today's Headlines

Post a Comment

0 Comments

latest updates

latest updates