Ticker

6/recent/ticker-posts

Ad Code

16448 शिक्षकों की भर्ती मामले में काउन्सलिंग, नियुक्ति की तिथि की घोषणा आज,भर्ती जल्द होने के आसार

राज्य ब्यूरो, इलाहाबाद : परिषदीय स्कूलों में 16448 शिक्षकों की नियुक्ति जल्द होने के आसार हैं। काउंसिलिंग एवं चयनित अभ्यर्थियों को नियुक्ति पत्र बांटने का कार्यक्रम बुधवार को घोषित किया जाएगा।
हालांकि बेसिक शिक्षा परिषद को अभी तक एनआइसी से आवेदकों का डाटा नहीं मिल पाया है, लेकिन परिषद सचिव संजय सिन्हा ने धरना दे अभ्यर्थियों को आश्वस्त किया है कि काउंसिलिंग प्रक्रिया को आगे बढ़ाने जा रहे हैं। बेसिक शिक्षा परिषद के प्राथमिक स्कूलों में 16448 शिक्षकों की भर्ती के लिए बीते 30 जून से ऑनलाइन आवेदन लिए गए। 15 जुलाई तक आवेदन प्रक्रिया पूरी हुई और 20 जुलाई तक आवेदन में त्रुटि सुधारी गई। उसके बाद से लेकर युवा काउंसिलिंग की तारीख का इंतजार कर रहे हैं। इसी बीच बीटीसी 2013 बैच के अभ्यर्थियों ने इस भर्ती को हाईकोर्ट में चुनौती दी थी और उसके शासनादेश पर सवाल उठाए थे। न्यायालय ने शासनादेश को सही ठहराते हुए बीटीसी 2013 बैच को भर्ती से बाहर कर दिया है। शिक्षा निदेशालय में आवेदक काउंसिलिंग की तारीख घोषित करने की मांग को लेकर सोमवार से धरने पर बैठ गए। मंगलवार को परिषद सचिव ने धरना दे रहे युवाओं से मिले और उन्हें आश्वस्त किया कि काउंसिलिंग एवं नियुक्ति का कार्यक्रम जारी कर रहे हैं। बताया गया कि एनआइसी से डाटा उपलब्ध नहीं हो सका है, बुधवार तक कार्यक्रम जारी कर दिया जाएगा। बीटीसी बेरोजगार संघ के प्रदेश संयोजक अजीत मिश्र ने बताया कि यदि बुधवार शाम तक काउंसिलिंग की तारीख घोषित नहीं हो जाती तो वह गुरुवार से बेमियादी अनशन शुरू कर देंगे।

sponsored links:
ख़बरें अब तक - 72825 प्रशिक्षु शिक्षकों की भर्ती - Today's Headlines

Post a Comment

0 Comments

latest updates

latest updates