लखनऊ। यूपी
सीएम अखिलेश यादव ने चुनावी साल में अपना खजाना राज्य के कर्मचारियों और
शिक्षकों के लिए खोल दिया है। उनके एचआरए (मकान किराया भत्ता) में 20 फीसदी
वृद्धि का तोहफा दिया है। सोमवार को हुई कैबिनेट की बैठक में यह फैसला
मुख्यमंत्री अखिलेश यादव की अध्यक्षता में हुई किया गया है।
इनको होगा भरपूर फायदा
मुख्यमंत्री
के इस फैसले से करीब 22 लाख कर्मचारी शिक्षक लाभान्वित होंगे। जिनमें
प्रमुख रूप से साढ़े आठ लाख लाख राज्य कर्मचारी, साढ़े पांच लाख शिक्षक, एक
लाख शिक्षणोत्तर कर्मचारियों के साथ-साथ स्थानीय निकायों, जिला पंचायतों,
विकास प्राधिकरणों, स्वशासी संस्थाओं, सार्वजनिक उपक्रमों और निगमों के
कर्मचारी भी शामिल हैं।
इतनी होगी बढ़ोतरी
अखिलेश
के इस फैसले से न्यूनतम एचआरए 300 रुपये प्रतिमाह से बढ़कर 360 रुपये और
अधिकतम 10,000 रुपये से बढ़कर 12,600 रुपये हो जाएगा। इस तरह कर्मचारियों
और शिक्षकों को एचआरए में वृद्धि से साठ रुपये से लेकर 2,600 रुपये तक की
वृद्धि होगी। जिससे राज्य सरकार के खजाने पर पांच अरब रुपये का आर्थिक भार
आएगा।
ये है आंकड़े
sponsored links:
ख़बरें अब तक - 72825 प्रशिक्षु शिक्षकों की भर्ती - Today's Headlines