Advertisement

सहायक अध्यापकों की 60 हजार पदों की नवीन भर्ती का शासनादेश जारी न होने तक धरना जारी करने का किया ऐलान

जासं, लखनऊ : प्राथमिक सहायक अध्यापक पदों पर नियुक्ति की मांग को लेकर बीटीसी टीईटी पास अभ्यर्थियों ने नारेबाजी कर सरकार पर उपेक्षा का आरोप लगाया। शनिवार को भी धरने पर डटे प्रदर्शनकारियों ने मांग पूरी होने तक संघर्ष जारी रखने का एलान किया।
विभिन्न जिलों से आए बीटीसी टीईटी पास अभ्यर्थियों ने लक्ष्मण मेला स्थल पर अपना डेरा डाल रखा है। अभ्यर्थियों ने सहायक अध्यापकों की 60 हजार पदों की नवीन भर्ती का शासनादेश जारी होने के बाद भी यह प्रदर्शन समाप्त होगा। धरने में शामिल विकास चतुर्वेदी व ब्रजेश मौर्य ने कहा कि सेवानिवृत्त सहायक अध्यापकों के रिक्त पदों व प्रदेश के एकल शिक्षक विद्यालयों के लिए आवश्यक रिक्त पदों के आधार पर 30 हजार पदों में 30 हजार नए पदों को शामिल किया जाए। धरने में अरविंद कुमार जयसवाल, अभिषेक कुमार व मोनिका पटेल सहित कई लोग उपस्थित रहे।

sponsored links:
ख़बरें अब तक - 72825 प्रशिक्षु शिक्षकों की भर्ती - Today's Headlines

UPTET news