Thursday 15 December 2016

शिक्षक ने लगाई एडवांस हाजिरी, वाट्स एप से गई नौकरी

आगरा: परिषदीय विद्यालयों में शिक्षकों का बिना विद्यालय आए हाजिरी लगाने का खेल चल रहा है। ऐसा ही एक मामला पकड़ में आया है। शिक्षक ने एक दिन पहले ही अपनी हाजिरी लगा दी थी। बीएसए ने उसे निलंबित कर दिया है।
परिषदीय विद्यालयों में अक्सर शिक्षकों के न आने की शिकायतें मिलती रहती हैं। मगर, इसके बाद भी पंजिका में उनकी उपस्थिति दर्ज रहती है। फतेहपुर सीकरी ब्लॉक के प्राथमिक विद्यालय उत्तू में तैनात प्रधानाध्यापक राजेश कुमारी आठ दिसंबर को विद्यालय आई थीं। मगर, उन्होंने विद्यालय से जाते समय अगले दिन की एडवांस उपस्थिति पंजिका में लगा दी। उनके इस खेल को किसी ने अपने मोबाइल में कैद कर बीएसए दिनेश यादव को वाट्स एप कर दिया। इस पर बीएसए ने मामले की जांच के लिए सुबह ही एत्मादपुर की खंड शिक्षाधिकारी को फतेहपुर सीकरी भेजा। जब बीईओ वहां पहुंची तो शिक्षिका विद्यालय में अनुपस्थित थीं। उपस्थिति पंजिका देखी तो उसमें हाजिरी लगी हुई थी। इतना ही नहीं उसमें ये भी लिखा था कि 11 बजे विद्यालय कार्य से बीआरसी पर गई हैं, जिससे कोई 11 बजे के बाद पहुंचे तो उसे बता दिया जाए कि वो बीआरसी गई हैं। खंड शिक्षाधिकारी ने अपनी रिपोर्ट बीएसए को दे दी है। बीएसए ने बताया कि प्रधानाध्यापक को निलंबित कर दिया गया है।
ब्लॉकों में चल रहा एमएसटी का खेल
बिना स्कूल आए वेतन लेने के कई मामले पूर्व में सामने आ चुके हैं। ये पूरा खेल खंड शिक्षाधिकारियों की मिलीभगत से चल रहा है। पूर्व बीएसए ने भी कई ब्लॉकों में 'एमएसटी' का खेल पकड़ा था।
sponsored links:
ख़बरें अब तक - 72825 प्रशिक्षु शिक्षकों की भर्ती - Today's Headlines
发表于 /