चुनाव जिताओ, मुफ्त में पाओ गेहूं-चावल व घीः घोषणा पत्र‚ अब 2011 टेट समायोजन के लिए मिले

राज्य ब्यूरो, लखनऊ : आधी आबादी को साधने और परंपरागत वोट बैंक को बचाये रखने की कवायद में समाजवादी पार्टी ने दक्षिणी भारत का सियासी अंदाज आत्मसात करते हुए सरकार बनने पर गरीब महिलाओं को प्रेशर कुकर, मुफ्त गेहूं-चावल देने का वादा किया है।
परिवहन निगम की बसों में महिलाओं का किराया आधा करने व सरकारी स्कूल में पढ़ने वाले बच्चों को एक किलो घी व दूध का पाउडर देने का वादा भी किया गया है। 1संस्थापक मुलायम सिंह की गैरमौजूदगी में सपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव ने विधानसभा चुनाव-2017 का घोषणा पत्र जारी किया। 32 पेज के घोषणा पत्र में प्रदेश की आबादी व उनकी समस्या को 20 हिस्सों में बांटकर अलग-अलग वादे किये गए हैं। इसमें लैपटॉप, कन्या विद्या धन, चार लेन वाली सड़कों, अस्पताल, शिक्षा और तकनीकी योजनाएं आगे भी जारी रखने का वादा किया गया है। घोषणा पत्र में आधी आबादी को रिझाने पर पूरा जोर है। समाजवादी पेंशन की राशि 500 रुपये से बढ़ाकर 1000 रुपये मासिक करने और लाभार्थियों की संख्या 55 लाख से बढ़ाकर एक करोड़ करने का वादा है।1 जिलों में वृद्धाश्रम, आबादी के हिसाब से विकास योजनाओं में मुसलमानों की हिस्सेदारी के साथ मजदूरों को मध्यान्ह भोजन देने का वादा है। घोषणापत्र में किसान बीमा योजना की राशि को पांच लाख से बढ़ाकर सात लाख रुपये करने का एलान किया गया है। निवेशकों, उद्योगपतियों की मदद के लिए ‘सिंगल विंडो सिस्टम’ लागू करने के साथ ‘समाजवादी किसान कोष’ की स्थापना, सरकारी प्राइमरी स्कूल के बच्चों को एक किलो देशी घी और एक किलो दूध पाउडर मुफ्त देने का वादा है। बहुचर्चित स्मार्ट फोन वितरण योजना लागू करने का संकल्प दोहराते हुए यादव ने कहा कि अब तक एक करोड़ 40 लाख लोगों ने रजिस्ट्रेशन करवाया है। इन्हीं लोगों का समर्थन मिला तो सरकार बनने से कोई नहीं रोक सकेगा। केंद्र सरकार की डिजिटल इंडिया, कैशलेस व्यवस्था का सपना दिखाने वाले जनता को यह नहीं बता रहे हैं कि बिना स्मार्ट फोन उनकी योजना कैसे साकार होगी। यह कार्य समाजवादी सरकार कर रही है। यादव ने कहा कि उनकी पार्टी डेढ़ लाख रुपये तक की आमदनी वालों को मुफ्त इलाज और अमौसी हवाई अड्डे पर एयर एंबुलेंस की सुविधा का वादा भी करती है। पशुओं के लिए एंबुलेंस का वादा करते हुए कहा कि सरकार बनी तो पशुपालकों को चिकित्सा के अस्पताल नहीं जाना होगा, डाक्टर एंबुलेंस लेकर उनके घर पहुंचेंगे। तहसील स्तर पर फैमिली बाजार की स्थापना के साथ सभी जिला मुख्यालयों को चार लेन की सड़कों से जोड़ा जायेगा।1सपा अध्यक्ष ने दुग्ध विकास, शिक्षा के क्षेत्र में कई योजनाओं को शुरु करने का वादा करते हुए कहा कि व्यापार- उद्योगों को भी बढ़ावा दिया जायेगा। सामाजिक सरोकार से जुड़ी कई योजनाओं की घोषणा करते हुए यादव ने कहा कि कानून व्यवस्था हर हाल में दुरुस्त रखी जाएगी। घोषणापत्र के अतिरिक्त भी काम किये गये। अर्थव्यवस्था की ‘रफ्तार’ बढ़ाई है, इसे और तेजी करने के लिए ग्रीन एक्सप्रेसवे का निर्माण होगा। मुख्यमंत्री ने कहा कि आगरा से लखनऊ तक इतनी शानदार सड़क बनी है कि जो भी इस पर यात्र कर लेगा, वह ‘साइकिल’ का बटन दबा देगा। उन्होंने कार्यकर्ताओं से अपील की कि एक बार जुटकर फिर से सरकार बनवा दीजिए ताकि उत्तर प्रदेश की जनता का और भला हो सके।1झाड़ थमाई, योग कराया, विकास नहीं1प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी सरकार पर कटाक्ष करते हुए अखिलेश ने कहा कि ‘सबका साथ, सबका विकास’ का नारा देने वाली सरकार ने तीन साल में जनता के लिए क्या किया? यह बताने के लिए उनके पास कुछ भी नहीं है। कहा कि उत्तर प्रदेश में चुनाव को देखते हुए हो सकता है कि केंद्र सरकार बजट में कुछ लुभावनी चीजें शामिल कर दे। मगर अब तक तो विकास के नाम पर कभी झाडू़ लगवायी गई और कभी योग कराया गया है। जबकि हमारी सरकार का एक-एक काम सबके सामने है। गांव में 16 से 18 घंटे बिजली दी जा रही है। 1मायावती पर साधा निशाना1अखिलेश ने कहा ये पत्थर वाली सरकार आजकल बहुत टीवी पर आ रही है। सोचो, अगर टीवी पत्थर से टकरा गया तो क्या होगा। नो’>>समाजवादी पेंशन के लाभार्थियों की संख्या एक करोड़ व पेंशन राशि एक हजार करने का वादा 1’>>गरीब परिवारों को मुफ्त गेहूं, चावल का वादा1’>>परिवहन निगम की बसों में महिलाओं का लगेगा आधा किराया 1’>>गरीब महिलाओं को प्रेशर कुकर देने वादा 1’>>मुफ्त स्मार्ट फोन, 1.40 करोड़ रजिस्ट्रेशन हो चुके1’>>किसान कोष बनेगा, इससे किसानों की मदद होगी 1’>>पशु पालकों की मदद के लिए मोबाइल चिकित्सा वैन 1’>>प्राइमरी स्कूल में गरीब बच्चों एक किलो घी व एक किलो मिल्क पाउडर देने का वादा 1राज्य ब्यूरो, लखनऊ : ..ये वही मैदान, वही कार्यकर्ता और सुरक्षा पहले से कड़ी। मगर समय करवट ले चुका था। विधानसभा-2017 का चुनावी घोषणा पत्र जारी करने के लिए समाजवादी पार्टी के मंच पर मुलायम सिंह यादव-शिवपाल गैर हाजिर थे। हालांकि घोषणा पत्र जारी करते समय अखिलेश यादव ने कई बार मुलायम सिंह यादव का नाम लिया। पांच नवम्बर 1992 को स्थापित सपा में अब तक मुलायम ही घोषणापत्र जारी करते रहे हैं। मगर 17वीं विधानसभा चुनाव का घोषणापत्र जारी करने के लिए वह मौजूद नहीं थे। मंत्री आजम खां सपा अध्यक्ष अखिलेश यादव के साथ मंच तक आये। कुछ देर बाद बताया गया कि आजम ‘नेताजी’ को लेने गये हैं। मगर करीब दो घंटे तक चले कार्यक्रम के दौरान वह नहीं लौटे। मुलायम सिंह की गैरमौजूदगी चर्चा का विषय रही। माना जा रहा है कि हाल ही में सपा में हुए संग्राम के चलते वजह घोषणापत्र जारी होने के समय नहीं आये।हालांकि कार्यक्रम में मौजूद लोग नारेबाजी में पीछे नहीं थे, मगर उनके चेहरों पर बेचैनी भी थी। घोषणा पत्र जारी करते समय सपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव के साथ उनकी पत्नी व सांसद डिंपल यादव, पंचायती राज मंत्री रामगोविन्द चौधरी, प्रदेश अध्यक्ष नरेश उत्तम पटेल, मंत्री अरविंद सिंह गोप, मंत्री बलवंत रामूवालिया, कवि उदय प्रताप यादव, मंत्री राजेन्द्र चौधरी भी मौजूद थे।लखनऊ में रविवार को सपा कार्यालय में पार्टी के वरिष्ठ नेता मुलायम सिंह यादव, आजम खान और मुख्यमंत्री अखिलेश यादव ’ प्रेट्रलखनऊ : सपा मुख्यालय में पार्टी का घोषणापत्र जारी करने के मौके पर कार्यकर्ताओं का अभिवादन करते पार्टी अध्यक्ष अखिलेश यादव साथ में सांसद डिंपल यादव ’ जागरण

sponsored links:
ख़बरें अब तक - 72825 प्रशिक्षु शिक्षकों की भर्ती - Today's Headlines