शिक्षकों की मांगें : धरने पर मांगों को लेकर जमकर गरजे शिक्षक: शिक्षकों की मांगें

सहारनपुर: लंबित मांगों को लेकर प्राथमिक व जूनियर शिक्षक संघ का धरना दूसरे दिन भी जारी रहा। शिक्षक नेताओं का कहना था कि मांगे हल करने को लेकर विभाग गंभीर नही है। इस स्थिति में छह को विशाल प्रदर्शन किया जायेगा।
बुधवार को चकरोता रोड पुल जोगियान स्थित वित्त एवं लेखाधिकारी कार्यालय पर आयोजित धरने पर मंडल, जिला व ब्लाक के पदाधिकारी जमकर गरजे। प्राथमिक शिक्षक संघ के जिलाध्यक्ष संदीप ¨सह पंवार ने कहा कि जिले के शिक्षक अपनी न्यायोचित मांगों को लेकर धरने पर बैठे है लेकिन अधिकारी अड़ियल रवैया अपनाते हुए बातचीत को भी तैयार नही है। जूनियर शिक्षक संघ के अध्यक्ष सेठपाल ¨सह ने कहा कि जब तक हमारी मांगे पूरी होंगी, धरना जारी रहेगा। उन्होंने घोषणा की कि छह जनवरी को जिले के सभी शिक्षक सामूहिक अवकाश लेकर धरने में शामिल होंगे। जिला मंत्री डा.संजय शर्मा व इसम ¨सह का कहना था कि विभागीय अधिकारियों की उदासीनता के कारण ही शिक्षकों को धरने के लिए मजबूर होना पड़ा है। धरने पर राजीव यादव, आफताब अली खां, मंसूर अहमद, तालिब हसन, रमेश चंद सैनी, सुमन, पूजा, अर¨वद यादव, विनोद कुमार, सतीश राणा, प्रवीन कुमार, माला वर्मा, नीरज जैन, पदम ¨सह, प्रेमचंद सैनी, अब्दुल नासिर, रामनरेश यादव, नीरज बालदिया, सोरण ¨सह, लोकवीर चौहान, धारा ¨सह, राजेश, कर्ण ¨सह, कामिल गौड़, मौ.इस्लाम, तेजपाल, अनूप ¨सह, अनिल कुमार थे।

शिक्षकों की मांगें

-सितंबर-2015 तक पदोन्नत शिक्षकों को उनकी पदोन्नति तिथि से 17140 का लाभ दिया जाए।

-टीडीएस कटौती आयकर विवरणिका के सापेक्ष न काटकर ज्यादा काटा जा रहा है जिसे ठीक किया जाए।

-अंतरजनपदीय स्थानांतरण होकर आए शिक्षकों को वेतन भुगतान दिलाया जाए।

-15 हजार व 16448 भर्ती वाले शिक्षकों को बकाया वेतन-एरियर का भुगतान कराने।

-वित्तीय वर्ष-2015-16 तक गत तीन वर्षो से शिक्षकों को लेखा पर्ची नही दी गई।

-2004 के विशिष्ट बीटीसी के शिक्षकों को बकाया मानदेय का भुगतान कराने।

-नवंबर-2008 तक पदोन्नत शिक्षकों को 17140 का लाभ दिलाने।

-व्यक्तिगत एरियर कार्यलय में काफी समय से लंबित है जिसे शीघ्र दिलाया जाए।

-जीपीएफ कटने वाले शिक्षकों को लेखा पासबुक जल्द उपलब्ध कराई जाए।
sponsored links:
ख़बरें अब तक - 72825 प्रशिक्षु शिक्षकों की भर्ती - Today's Headlines