सीएम से शिक्षकों की रिटायरमेंट की आयु 65 वर्ष करने की मांग, मुख्यमंत्री को ज्ञापन प्रेषित कर की मांग

लखनऊ (एसएनबी)। अखिल भारतीय शिक्षक महासंघ ने बुधवार को मुख्यमंत्री को ज्ञापन प्रेषित कर मांग की कि शिक्षकों की सेवानिवृत्ति आयु 65 वर्ष की जाए।
ज्ञापन में कहा गया कि वर्ष 2014 के लोक सभा चुनाव घोषणा पत्र में समाजवादी पार्टी द्वारा केन्द्र की सत्ता मिलने पर पूरे देश के शिक्षकों की सेवानिवृत्ति की आयु 65 वर्ष किए जाने का वादा किया था। महासंघ के प्रांतीय अध्यक्ष अरविन्द कुमार दुबे ने बताया कि ज्ञापन के माध्यम से वर्तमान में प्रदेश की सत्ता पर काबिज समाजवादी पार्टी के मुखिया अखिलेश यादव से विधान सभा चुनाव-2017 के लिए नया घोषणा पत्र जारी करने के पूर्व प्रदेश के सहायता प्राप्त अशासकीय माध्यमिक, जूनियर व सम्बद्ध प्राइमरी विद्यालयों की सेवानिवृत्त की आयु 65 वर्ष किए जाने का वादा पूरा करने की मांग की गयी है।

sponsored links:
ख़बरें अब तक - 72825 प्रशिक्षु शिक्षकों की भर्ती - Today's Headlines