22 फरवरी : किसी भी प्रकार की लापरवाही हो सकती है घातक , 10 को प्रदेश स्तरीय बैठक

जैसा कि आप सभी को ज्ञात होगा कि आगामी 22 फरवरी को माननीय उच्चतम न्यायालय में लम्बित सिर्फ और सिर्फ हमारे मामले की सुनवाई होनी है जो कि लगातार 2 से 3 दिन तक चल सकती है अतः इस बार किसी भी प्रकार की लापरवाही हमारे लिये घातक हो सकती है क्यों कि इस बार मामला निर्णीत हो जायेगा, संभवतः।।
साथियों पहले हमारे केस की परिस्थितियां अलग थी अब हमारे केस की स्थिति अलग हो चुकी है।। मामला त्रिकोणीय हो चुका है। एकतरफ पूरे इतिहास में एक बार हुई 72825 टेट मेरिट तो दूसरी तरफ 29334, 15000, 16448 समेत अकेडमिक आधार पर हुई भर्ती और तीसरी तरफ समायोजित शिक्षामित्र ।।
आज यह स्थिति आ गयी है कि इनमे से कोई भी आज खुद को सुरक्षित न महसूस कर रहा और आगामी सुनवाई हेतु युद्ध स्तर पर अपनी तैयारी कर रहा और हम इसके बीच खुद का विश्लेषण जब करे तो तैयारी के मामले में शून्य पाते है।
यह घातक साबित हो सकता है। पिछले कुछ दिनों से हमारे कई साथी इस हेतु ग्रुप और व्यक्तिगत विमर्श कर रहे है कि आगामी सुनवाई की क्या रणनीति हम अपने जिले पीलीभीत से तैयार कर रहे हैं। साथियों आप सुसुप्तावस्था में होंगे लेकिन चुनावी तैयारियों के साथ साथ हमारी टीम आगामी सुनवाई हेतु जिले से लेकर प्रदेश तक रोडमैप बनाने में निरंतर लगी हुई है ।
इस हेतु आप सभी को निवेदनपूर्वक अवगत कराना है कि आगामी 22-फरवरी की तैयारी हेतु प्रदेश में हमारे कई साथी एक्टिव है इससे हमारे साथी असमंजस में हैं कि किसे सहयोग किया जाय जिससे हमारा सहयोग सही जगह पहुंचे और उसका सार्थक उपयोग हो।।
साथियो आपको अवगत कराना है कि पूर्व में आपमें से कुछ साथियो ने जो सहयोग राशि ७२८२५ के वार्षिक सम्मलेन को जिले में जमा करायी थी उसके समुचित उपयोग को दृष्टिगत रखते हुए जो पैसा बचा उसका विवरण आपको दिया जा चुका है और जिसे विवरण पुनः चाहिए वो हमारी टीम (प्रफ्फुल दीक्षित जी ) से सम्पर्क करके जान सकता है। साथियों आपके द्वारा दी गयी सहयोग राशि का कुछ थोड़ा सा हिस्सा अभी सुरक्षित है जो कि आगामी सुनवाई में होने वाली जरूरतों को पूरा करने हेतु भेजा जायेगा किन्तु इस बार मामले की गंभीरता को देखते हुए यह पर्याप्त नही है।
अतः आप सभी से विनम्र निवेदन है कि आप अपनी स्वेच्छानुसार चाहे तो जिले पर (प्रफ्फुल दीक्षित जी) को सहयोग राशि देकर और जिसे पैसे भेजने हो उस सम्बन्ध में भी अपने विचार/राय दे दें कि आपका पैसा किसे भेजा जाय या व्यक्तिगत रूप से भी आप सहयोग राशि अवश्य भेज कर हमे अवगत जरुर करा दें कि हमने पीलीभीत जिले से किसे सहयोग भेज दिया है इसकी रसीद व्हाट्सअप पर दें या टीम के किसी साथी को अवगत करा दें लेकिन आपसे निवेदन है कि सहयोग अवश्य कर दें जिसे और जिस माध्यम को उचित समझें क्यों कि इसबार शायद अंतिम और निर्णायक लड़ाई हो इसलिए जीवन भर के लिए पछताना न पड़े,ये कोई डराने वाली बात नहीं मात्र अपने लिए सहयोग की बात है इसलिए सहयोग अवश्य कर दें महिला शिक्षिकाओं से विशेष आग्रह कि आप भी साथ अवश्य दें,आखिर ये हम सभी की ही लड़ाई है आप किसी को भी सहयोग करे ये आपका व्यक्तिगत विषय है सभी हमारे लिये ही लड़ रहे । साथियों ये राशि ससमय एकत्र कर भेजनी है अतः आपसे निवेदन है कि 11-फरवरी शनिवार तक अवश्य कर दें क्योंकि उसी दिन एक मीटिंग होगी वही से सब एकत्रित करके 11-फरवरी को ही भेजना है आपकी राय के अनुसार।।
आज जौनपुर टेट संघर्ष मोर्चा के संतोष प्रजापति व् निरहुआ क्रन्तिकारी विद्रोही के नाम से फेसबुक पर रहने वाले टेट नेता जी से बात चीत के आधार पर ये जानकारी मिली है की
अभी 10 को प्रदेश स्तरीय बैठक है जिसमें एक सामूहिक वकील की बात होगी
और इसके अतिरिक्त पश्चिमी टीम जिसमे जुबैर नासिर मुरादाबाद संजय सहारनपुर राम मेहर रामपुर अनिल बागपत रोहित शुक्ल सीतापुर व् अन्य ने सीनियर एडवोकेट आर0बसन्त,,
इलाहाबाद टीम सुजीत सिंह जीतेन्द्र सिंह मैनपुरी विवेकानंद ji ने सीनियर एडवोकेट विकास सिंह और कुंडू टीम में अनिल कुंडू निर्भय सिंह आदि सीनियर एडवोकेट अमरेंद्र शरण को उतारेगी ही,,,अगर 10 को बैठक सकुशल सम्पन्न हुई तो चार सीनियर अन्यथा 3 सीनियर हमेशा की तरह रहेंगे ही
इसे ध्यान में रखते हुए पीलीभीत जनपद की टीम संजय सहारनपुर व् निर्भय सिंह की टीम को बराबर सहयोग करेगी
सहयोग राशि यदि आप टीम को उपलब्ध करना चाहते हैं तो जल्द ही आपको बता दिया दिया जायेगा
अग्रिम धन्यवाद...
निवेदक-
समस्त टेट शिक्षक साथी पीलीभीत
sponsored links:
ख़बरें अब तक - 72825 प्रशिक्षु शिक्षकों की भर्ती - Today's Headlines