इलेक्शन ड्यूटी में लापरवाही पर शिक्षक हुआ निलंबित

ब्यूरो/अमर उजाला, सहारनपुर : सहारनपुर में निर्वाचन ड्यूटी में लापरवाही बरतने, पर्यवेक्षक को संतोषजनक जवाब न देने तथा शिष्टाचार का पालन न करने पर बीएसए ने एक सहायक अध्यापक केे निलंबित किया है।


निलंबन की अवधि में यह शिक्षक बीआरसी से संबद्घ रहेगा। साथ ही खंड शिक्षा अधिकारी बलियाखेड़ी को मामले की जांच सौंपी गई है। जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी बुद्घ प्रिय सिंह ने बताया कि नागल विकास क्षेत्र के गांव बचीटी स्थित उच्च प्राथमिक विद्यालय में तैनात सहायक अध्यापक हंस कुमार की ड्यूटी चुनाव में लगी है।
ड्यूटी में लापरवाही पर प्रेक्षक ने उनसे जवाब मांगा था, मगर वह संतोषजनक जवाब नहीं दे सका। इतना ही नहीं, उसका व्यवहार भी शिष्टाचार के खिलाफ था। ड्यूटी के प्रति लापरवाही को गंभीर मानते हुए शिक्षक को निलंबित किया गया है।
निलंबन के दौरान वह बीआरसी गुनारसा देवबंद से संबद्घ रहेगा। प्रकरण की विस्तृत जांच के लिए खंड विकास अधिकारी बलियाखेड़ी प्रदीप कुमार को नामित किया गया है।
निलंबन की अवधि में उसे जीवन निर्वाह भत्ते की धनराशि अर्द्घ वेतन पर देय अवकाश वेतन की राशि के बराबर देय होगी। बीएसए ने बताया कि चुनावी ड्यूटी में लापरवाही बर्दाश्त नहीं होगी।
sponsored links:
ख़बरें अब तक - 72825 प्रशिक्षु शिक्षकों की भर्ती - Today's Headlines