साफ्टवेयर के फेर में अब तक नहीं मिला वेतन

वाराणसी : सातवें वेतन आयोग के अनुसार साफ्टवेयर अपडेट न किए जाने के कारण माध्यमिक विद्यालयों के हजारों शिक्षकों का वेतन अब भी फंसा हुआ है। इसे लेकर शिक्षकों में आक्रोश बढ़ता जा रहा है।
शिक्षकों ने 13 फरवरी से आंदोलन करने की चेतावनी भी दी थी। हालांकि माध्यमिक शिक्षा के निदेशक के आश्वासन के बाद शिक्षकों ने आंदोलन स्थगित कर दिया। बावजूद अब तक शिक्षकों को वेतन नहीं मिल सका।
माध्यमिक विद्यालयों के शिक्षकों को जनवरी का वेतन सातवें वेतन आयोग की संस्तुतियों के आधार पर मिलना है। शिक्षकों के वेतन निर्धारण की प्रक्रिया भी पूरी कर ली गई है। शिक्षकों की मानें तो साफ्टवेयर अपडेट न होने के कारण जनवरी का वेतन अब तक नहीं मिल सका है। उत्तर प्रदेश माध्यमिक शिक्षक संघ के प्रदेशीय अध्यक्ष व शिक्षक विधायक चेत नारायण सिंह ने बताया कि साफ्टवेयर अपडेट कर लिया गया है। निदेशक ने तीन दिनों के भीतर वेतन जारी कराने का आश्वासन दिया है। इसके बाद भी वेतन न जारी होने पर संघ आंदोलन करने को बाध्य होगा।
sponsored links:
ख़बरें अब तक - 72825 प्रशिक्षु शिक्षकों की भर्ती - Today's Headlines