latest updates

latest updates

सुप्रीम कोर्ट के टॉप टेन के वकील की फीस और उनके मुख्य केस का विश्लेषण

मित्रों नमस्कार 10 फरवरी 2017 के अनुसार एक पत्रिका के अनुसार हम सुप्रीम कोर्ट के टॉप टेन के वकील की फीस और उनके मुख्य केस का विश्लेषण कर रहे है ताकि टेट याची ये समझ सके कि खांची भर याची बनाने वाले नेतावौ ने आपके भले के लिये किसे ले गये अब तक??????
1. राम जेठलमानी – हर पेशी की फीस 25 लाख रुपए मुख्य केस अनगिनत 2. फली नरीमन – हर पेशी की फीस 8-15 लाख रुपए मुख्य केस –तमिलनाडु और कर्नाटक के बीच चल रहे कावेरी नदी विवाद के लिए कोर्ट में पैरवी की 3. के के वेणुगोपाल – हर पेशी की फीस 5-15 लाख रुपए मुख्य केस- आधार को अनिवार्य करने के मामले में सुप्रीम कोर्ट में चले केस में वकील रहे,सबरीमाला में जेंडर भेदभाव के मामले में वकील,लोढ़ा कमिटी की सिफारिशों को लागू करने के मामले में BCCI की तरफ से वकालत की 4. गोपाल सुब्रमण्यम – हर पेशी की फीस 5.5 – 16.5 लाख रुपए मुख्य केस ,ग्राहम स्टेंस मर्डर केस,जेसिका लाल मर्डर केस,पार्लियामेंट पर आतंकी हमले के मामले में वकील 5. पी चिदंबरम – हर पेशी की फीस 6 – 15 लाख रुपए मुख्य केस कोल ब्लॉक एलोकेशन,6. हरीश साल्वे – हर पेशी की फीस 6 – 15 लाख रुपए ये सोलीटेर भी रह चुके है इस समय इनका मुख्य केस है सलमान खान के हिट एंड रन केस में सहायक वकील 7. अभिषेक मनु सिंघवी – हर पेशी की फीस 6 – 15 लाख रुपए मुख्य केस कोल स्कैम में इंडस्ट्रियलिस्ट नवीन जिंदल के वकील 8. सीए सुंदरम – हर पेशी की फीस 6 – 15 लाख रुपए मुख्य केसकई मामलों में BCCI की तरफ से वकालत की एस रंगराजन केस में वकील रहे 9. सलमान खुर्शीद – हर पेशी की फीस 5 – 11 लाख रुपए मुख्य केस रेप केस में तहलका के एडिटर तरुण तेजपाल के वकील रहे 10. पराग त्रिपाठी – हर पेशी की फीस 5 – 11 लाख रुपए मुख्य केस DLF के खिलाफ एक मामले में CCI की वकालत की,IPL के पूर्व चेयरमैन ललित मोदी की कई केस में वकालत की पराग एडिशनल सॉलिसिटर जनरल भी रह चुके हैं ,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,मित्रों अब मान लो किसी ने 15,000 याची बनाये हो तो 15;00 रुपये पर याची के हिसाब से 225,00000 यानी दो करोड़ पच्चीस लाख तक होते है ,यदि किसी ने 400 याची बनाये हो तो कुल 6लाख होते है ,हमने कम से कम पर याची कीमत जोड़ी है ,जाहिर है कि 400 वाला और 10,000 वाला भी टेट के लिये टॉप 10 तक किसी भी वकील तक पहुँच सकता था पर आज़ तक एक भी बड़ा वकील कोर्ट के अंदर गया नहीँ जबकि पैसे कि कोई कमी नहीँ और जिन अंतरराष्ट्रीय स्तर के वकील जाते है वो तो इतने पैसों में पुस्त दर पुश्त कोर्ट आपके लिये जा सकते है ,यदि कुल याची 40,000 माने तो 15,00 के पर याची के हिसाब से 6 करोड़ रुपये होते है ,,और इतने रुपये में 5 लाख कि कीमत एक वकील 120 बार हो सकता है और आगे आप अनुमान लग़ा ले कि दस लाख वाला कितनी बार और 25 लाख वाला कितनी बार हो सकता है टेट याचीवो यदि आप अचयनीत हो तो आप चयनीत कि मीटिंग ,और अकाउंट no से खुद आगे बढ़ो और खुद लीड करो ,सुप्रीम कोर्ट जावौ नौकरी के लिये समय निकालो ,मै नहीँ कह रहा किसी का विरोध करो पर सजगता के साथ आगे बढ़ो नहीँ तो भस्मासुर जैसा रुपये के लालची भेडिये आपको निगल जायेगे ,यदि एक बार कोर्ट का फाइनल निर्णय आ गया और कोई चूक हो जायेगी तो ये कायरता और अंधभक्ति कही का नहीँ छोडेगी और जिंदगी भर पस्तायेगे ।।इसलिये चयनित जो कर रहे उन्हे करने दे क्योंकि ऊंहे अपनी नौकरी पहले देखनी है और कदाचित ये सही भी है ,पर अचयनीत उनके साथ क्या कर रहे है और कौन सा भला देख रहे है ??????!?????? ये समझ से परे है
sponsored links:
ख़बरें अब तक - 72825 प्रशिक्षु शिक्षकों की भर्ती - Today's Headlines

latest updates