समस्याओं को लेकर अनशन पर शिक्षक फर्जी आश्वासन देकर शिक्षकों को किया जा रहा गुमराह, मांगें पूरी होने तक जारी रहेगा अनशन

आजमगढ़ : परिषदीय शिक्षकों के चयन वेतनमान की लंबित समस्याओं को लेकर उत्तर प्रदेशीय प्राथमिक शिक्षक संघ गुरुवार को बीएसए कार्यालय पर अनशन पर बैठे रहे। इस दौरान अनीता साइलेस ने कहा कि
परिषदीय शिक्षकों के चयन वेतनमान के लिए पिछले वर्ष अगस्त 2016 से संगठन द्वारा लगातार कई पत्र दिए गए लेकिन जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी द्वारा संगठन को गुमराह किया गया।
बार-बार आश्वासन देकर वायदे से मुकर गए। फर्जी समझौता पत्र जारी कर शिक्षकों को गुमराह किया गया। एससी संवर्ग के शिक्षकों के साथ विभागीय अधिकारियों द्वारा दोहरा मापदंड अपनाया जा रहा है। कुछ चयन वेतनमान स्वीकृत कर दिया गया है और बहुत शिक्षकों का प्रकरण लंबित है। उन्होंने इस मामले में किसी सक्षम अधिकारी से जांच की मांग की। धरने का संचालन राकेश मणि त्रिपाठी ने किया। इस मौके पर सूबेदार यादव, शिवचंद यादव, मनोज कुमार त्रिपाठी, रामप्रकाश सिंह, बृजभान यादव, कमलेश यादव, अतुल यादव, दयाराम यादव, बविता यादव, मीरा कुमारी, नियाशा देवी, देवेंद्र सिंह मौजूद थे।मांगो को लेकर बीएसए कार्यालय के सामने भूख हड़ताल पर बैठी अनीता साइलेस यादव

sponsored links:
ख़बरें अब तक - 72825 प्रशिक्षु शिक्षकों की भर्ती - Today's Headlines